22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक

झारखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं. गिरिडीह जिले में हजारीबाग जा रहे तीन युवक नदी बह गये. इनमें से एक की मौत हो गयी. एक तैरकर बाहर आ गया, लेकिन एक युवक अभी भी लापता है. देखें तस्वीरें...

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 7

झारखंड में मानसून भले धीमा हो, लेकिन कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से नदियां उफना गयीं हैं. वज्रपात से कई लोगों की मौत हो चुकी है. गिरिडीह जिले में तेज नदी की धार में तीन युवक बह गये. इनमें से एक की मौत हो गयी है.

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 8

मामला रविवार देर रात का है. हजारीबाग जा रहे तीन युवक गिरिडीह के बरगंडा उसरी पुल के पास नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे. एक युवक नदी की थाह लेने के लिए पानी में उतर गया. देखते ही देखते वह तेज धार में बह गया.

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 9

अपने दोस्त को नदी में बहता देख उसके बाकी के दोनों दोस्त भी नदी में उतर गये. उसे बचाने के लिए नदी में उतरे दोनों दोस्त भी बह गये. तीनों युवकों के नाम शंकर, मनीष और आनंद हैं. हजारीबाग के रहने वाले ये तीनों युवक गिरिडीह के बेंगाबाद से हजारीबाग जा रहे थे.

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 10

नया पुल के समीप पहुंचकर शंकर सबसे पहले नदी में उतरा. उसे बहता देख मनीष और आनंद भी पानी में उतर गये. शंकर की खोजपीन करने के दौरान इन दोनों को भी तेज धारा अपने साथ बहा ले गयी.

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 11

सूचना मिलते ही ग्रामीण और मुफस्सिल थाना के साथ-साथ नगर थाना प्रभारी भी वहां पहुंचे. गोताखोरों की मदद ली गयी. एक युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान आनंद के रूप में हुई है. इससे पहले, शंकर किसी तरह तैरकर बाहर आ गया.

Undefined
Photo: झारखंड में तेज बारिश से नदियां उफनायीं, गिरिडीह में नदी की तेज धार में बह गये हजारीबाग जा रहे तीन युवक 12

मामले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मुफस्सिल थाना प्रभारी और नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. लापता मनीष की खोज की जा रही है. युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें