15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप में जमेशदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा, साहिबगंज में होगी दूसरी चैंपियनशिप

लातेहार के बाद जनवरी 2022 में साहिबगंज जिले में दूसरी राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी. झारखंड के छह जिलों के 27 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. इसमें जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Jharkhand News, लातेहार न्यूज (चंद्रप्रकाश सिंह) : झारखंड के लातेहार में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप में जमेशदपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर जमशेदपुर के खिलाड़ी विजेता हुए. चैंपियनशिप में शहवाज असलम प्रथम, सुशांत सिन्हा द्वितीय व अब्दुल रहमान तृतीय स्थान पर रहे. इसके अलावा प्रतीक को बेस्ट प्लेयर, तमीम फैज को स्टार प्लेयर तथा धनबाद स्कूल क्लब राइजिंग स्टार का खिताब दिया गया. लातेहार के बाद जनवरी 2022 में साहिबगंज जिले में दूसरा राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी.

लातेहार जिला खेल छात्रावास में पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ी अपने आसपास के प्रतिभावान खिलाड़ियों को इस खेल के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि राज्य में इस खेल का तेजी से विकास हो सके. झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने कहा कि लातेहार जैसे छोटे जिले में बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप का सफल आयोजन होना काफी सराहनीय है.

Also Read: Jharkhand News : बंद कर दिया गया बेसहारा व अनाथ बच्चों के लिए खोला गया गुरुकुल, शिक्षा विभाग ने दिया ये हवाला

झारखंड बिलियर्ड्स संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार ने इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन की काफी सराहना की. उन्होंने कहा कि लातेहार के बाद जनवरी 2022 में साहिबगंज जिले में दूसरी राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स स्नूकर चैंपियनशिप आयोजित की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन बिलियर्ड्स संघ के महासचिव रितेश झा ने किया. आपको बता दें कि झारखंड के छह जिलों के 27 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनिशप में हिस्सा लिया था. मौके पर एसडीओ शेखर कुमार, डीटीओ संतोष सिंह, डीएसओ शिवेंद्र कुमार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, बिलियर्ड्स संघ के कोषाध्यक्ष शशांक, अंकित पांडेय व पंकज दास समेत कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: छत्तीसगढ़ से चोरी जेवरात में से कुछ हिस्सा गायब करने के आरोप में झारखंड के 3 पुलिसकर्मियों को जेल

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें