11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन का अधिवेशन, जिलाध्यक्ष बने मुन्ना प्रसाद कुशवाहा

उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. उन्होंने कहा कि कहा कि सभी शिक्षक अपने अधिकार के प्रति सजग व संगठित रहें.

प्रतिनिधि, गिरिडीह : झारखंड टीचर्स एंड एंप्लॉय फेडरेशन का जिला अधिवेशन रविवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक अपने अधिकार के प्रति सजग व संगठित रहें. एक भारतीय नागरिक के अधिकार की रक्षा करने के लिए सदैव तटस्थ रहें. हमारी सरकार सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ है. राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन देने का वादा चुनावी घोषणा पत्र में किया था, जिसे पूरा किया गया. राज्य के लाखों कर्मचारियों के बुढ़ापे की रक्षा के लिए आप सभी संगठित रहेंगे तो पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) में संशोधन होगा और आपका एनएसडीएल में जो पैसा जमा है वह भी वापस होगा. सत्ता के नशे में मतांध दलों को संगठन की एकता की ताकत पर आप अपनी जायज मांगों को पूरा करवाने में सफल हो सकते हैं. प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार एवं प्रांतीय संगठन समन्वयक पंकज कुमार सिंह, प्रांतीय उप सचिव संजय कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय आंदोलन के कारण आप सभी को झारखंड सरकार ने जो पुरानी पेंशन दी है, उसके लिए सदैव सजग रहना है.

जिला कार्यकारिणी का का हुआ पुनर्गठन

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कार्यकारिणी कमेटी का चुनाव हुआ. पर्यवेक्षक राजेंद्र प्रसाद व चुनाव पदाधिकारी मो. इम्तियाज अहमद ने सर्वसम्मति से निर्विरोध चुने गये सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया और जिला कार्यकारिणी का गठन किया. जिलाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, सचिव केदार प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ऋषिकांत सिन्हा, संयुक्त सचिव मो नौशाद शमा, महेंद्र प्रसाद डांगी, आनंद शंकर, अवधेश कुमार यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रियंका माथुर, सचिन पपिया सरकार, उपाध्यक्ष कल्पना सिंह, रूपा कुमारी, उप्पल आसियान हेरेंज, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, सुधीर कुमार पासवान, प्रवक्ता विकास कुमार सिन्हा आदि चुने गये. मौके पर प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, शिक्षक नेता विनोद राम, योगेश्वर महता, लक्ष्मी नारायण महथा, रामकिंकर उपाध्याय, सूर्यदेव यादव, विनोद यादव, उमाशंकर राम, मिथुन राज, चंदन सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: गिरिडीह : शुक्रवार की सुबह से लापता तिसरी का चौकीदार यूपी से बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें