25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोयला उत्पादन प्रभावित, अगले दो दिनों तक होगी भारी वर्षा

गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. बुधवार को मूसलधार बारिश में धनबाद में कई जगह घर गिर गये. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार को भी भारी बारिश हो सकती है. जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां और जोरिया उफान पर हैं. दामोदर, बराकर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है. फसलों को नुकसान पहुंचा है. बाघमारा और बलियापुर में कई घर ध्वस्त हो गये हैं. झरिया में भाजपा नेता व मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल का दोमंजिला मकान का अगला हिस्सा गिर पड़ा. मैथन, पंचेत डैम और तोपचांची झील के जलस्तर में वृद्धि जारी है. इधर, गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है.

जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार) विनोद कुमार ने मौसम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक राज्य भर में लौटते मॉनसून के सक्रिय रहने व भारी बारिश की संभावना जतायी है. साथ ही उत्तर-पूर्वी झारखंड क्षेत्र में कहीं-कहीं वर्षा एवं भारी वर्षा से संबंधित चेतावनी जारी की है. धनबाद उत्तर-पूर्वी झारखंड में स्थित जिला है. ऐसे में यहां भारी बारिश से जान-माल का नुकसान न हो, इसको लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है.

कोल इंडिया का उत्पादन और डिस्पैच प्रभावित

लगातार हो रही बारिश की वजह से कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल हाई अलर्ट पर है. अंडरग्राउंड व ओपन कास्ट माइंस में पानी भरने का खतरा बढ़ गया है. तीनों कोल कंपनियों के मुख्यालय से लेकर एरिया व कोलियरी स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम से हर घंटे वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है. तेज बारिश के कारण बुधवार को 70 फीसदी से अधिक कोयला उत्पादन प्रभावित होने की बात कही जा रही है.

धनबाद स्टेशन के पास होटल का छज्जा गिरा, तीन घायल

धनबाद स्टेशन रोड स्थित बस स्टैंड की बगल में मां काली होटल का छज्जा गिरने से तीन लोग घायल हो गये. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार शाम करीब 4.40 बजे घटी. आसपास के दुकानदारों व कर्मचारियों ने मलबे में दबे तीन लोगों को निकाल कर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया.

Also Read: झारखंड में आफत की बारिश, धनबाद और गांडेय में दीवार गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें