लाइव अपडेट
धूमधाम से मना झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस
झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस धूमधाम से धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में मना. दिशोम गुरु शिबू सोरेन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. समारोह में सीएम चंपाई सोरेन ने शिरकत की.
सीएम चंपाई सोरेन झामुमो स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे
झामुमो के 52वें स्थापना दिवस पर धनबाद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने सीएम चंपाई सोरेन व राज्यसभा सांसद महुआ माजी समेत अन्य केंद्रीय नेता पहुंचे.
धनबाद पहुंचे सीएम चंपाई सोरेन, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
जेएमएम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलीकॉप्टर से धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से धनबाद के लिए निकल गए. बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
करीब 3 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलीकॉप्टर से दोपहर तीन बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर आयेंगे. करीब सवा 3 बजे वे गोल्फ मैदान पहुंचेंगे. यहां स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के बाद 4.30 बजे बरवाअड्डा एयरपोर्ट से रांची के लिए निकल जायेंगे. सीएम बनने के बाद चंपाई सोरेन पहली बार धनबाद आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं.
धनबाद में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह, CM चंपाई सोरेन के साथ शिबू सोरेन भी होंगे शामिल
धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आज (रविवार को) होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर पूरा धनबाद होर्डिंग व पोस्टर से सज चुका है. जिला के वरीय नेताओं के साथ ही प्रखंड स्तर के नेताओं भी अपनी-अपनी होर्डिंग लगा दी है. सभी चौक चौराहों पर झंडा लगाया गया है. लोगों को आने के लिए अलग-अलग द्वार बनाया गया है. साथ ही सीएम के आने की सूचना पर जिला में कई सड़कों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन समेत कई नेता भी शामिल होंगे. कुछ देर में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.