20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ जशपुर के लिए रवाना, 15 को हरी झंडी दिखाएंगे जेपी नड्डा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पहली परिवर्तन यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित बीजेपी ने दूसरी यात्रा की तैयारी भी कर ली है. 15 सितंबर को जेपी नड्डा जशपुर में इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शुक्रवार (15 सितंबर) से जशपुर से शुरू होने जा रही दूसरी परिवर्तन यात्रा का रथ गुरुवार को जशपुर के लिए रवाना हुआ. सुबह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय से सांसद सुनील सोनी और वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में परिवर्तन यात्रा रथ व अन्य प्रचार रथ को पूजा-अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया.

पहली परिवर्तन यात्रा को मिल रहा बहुत अच्छा रिस्पॉन्स

बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बाद में मीडिया को बताया कि प्रदेश की यह भ्रष्ट, निकम्मी है. इस सरकार को बदलना है. इस सरकार ने प्रदेश को लूटकर अपने आकाओं की जेबें भरी हैं. पहली परिर्वतन यात्रा 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से शुरू हुई, जिसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उन्होंने दावा किया कि लोग अब तक चुप थे, पर अब खुद इस सरकार को बदलने सड़कों पर उतर चुके हैं.

100 किलमी तक मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे कार्यकर्ता

इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकर्ता जोश से भरे हैं. बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता 100 किलोमीटर तक मोटर साइकिल पर यात्रा के साथ चल रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही बस्तर से लेकर कर सरगुजा तक परिवर्तन की यह आवाज बुलंद होगी और परिवर्तन के रूप में 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल छत्तीसगढ़ में खिलेगा.

दूसरी परिवर्तन यात्रा को कल जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

बीजेपी की यह दूसरी परिवर्तन यात्रा 15 सितंबर को जशपुर से प्रारंभ होगी. इसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस यात्रा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. यात्रा के संयोजक पूर्व सांसद रामविचार नेताम, मोतीलाल साहू और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे.

  • भारतीय जनता पार्टी की दूसरी परिवर्तन यात्रा जशपुर से 15 सितंबर को प्रारंभ होगी

  • मां रानी खुड़ियादेवी की पूजा-अर्चना कर जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी

  • विधायक बृजमोहन का दावा : लोग अब खुद सरकार बदलने सड़कों पर उतरे

  • विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे यात्रा का नेतृत्व

  • रामविचार नेताम के साथ मोतीलाल साहू व प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे संयोजक

जशपुर से शुरू होगी दूसरी परिवर्तन यात्रा, 39 विधानसभा में पहुंचेगी

जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचेगी. इस दौरान यह रथ 1,261 किमी का सफर तय करेगा. इस दौरान 39 आम सभाएं, 53 स्वागत सभाएं और दो रोड शो होंगे. पार्टी ने जो यात्रा का रोडमैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत तीन विधानसभा को कवर करेगी. इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा. यात्रा के दौरान प्रतिदिन छह स्वागत सभा, तीन छोटी सभाओं का आयोजन किया जाएगा.

रथ होंगे परिवर्तन यात्रा के आकर्षण का केंद्र : बीजेपी

बीजेपी नेताओं का कहना है कि परिवर्तन यात्रा के रथ आकर्षण का केंद्र होंगे. परिवर्तन यात्रा का यह रथ भी आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है. रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है. इस मंच पर पहुंचने के लिए ऑटोमेटिक सीढ़ी की व्यवस्था की गई है.

Also Read: PHOTO: विजय शंखनाद रैली में गरजे पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को कांग्रेस का एटीएम बना दिया
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा
Also Read: झारखंड समेत 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ में, एक विधानसभा क्षेत्र में बिताएंगे एक सप्ताह
Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें
Also Read: छत्तीसगढ़ : पाटन में बीजेपी के टिकट पर चाचा भूपेश बघेल को टक्कर देंगे बीजेपी के विजय बघेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें