26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: नीट-पीजी की काउंसलिंग को लेकर हड़ताल पर जूनियर डॉक्टर, मरीजों का भी कर रहे इलाज

लगातार चौथे दिन जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी के बाहर हड़ताल पर बैठे रहे. हालांकि ओपीडी में पर्चा बनाना बन्द नहीं किया. पर्चा न बंद होने से रोगियों को भी दिक्कत नहीं हुई

Kanpur News: नीट-पीजी 2021 की काउंसलिंग की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं. डॉक्टर ने 6 दिन के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया था, लेकिन मांग पूरी न होने पर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नोटिस देकर शनिवार से हड़ताल शुरू कर दी थी. मंगलवार को हड़ताल का चौथा दिन है. जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल के साथ काम तो किया, लेकिन ओपीडी और वार्डों में कार्य बहिष्कार रखा.

लगातार चौथे दिन जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी के बाहर हड़ताल पर बैठे रहे. हालांकि ओपीडी में पर्चा बनाना बन्द नहीं किया. पर्चा न बंद होने से रोगियों को भी दिक्कत नहीं हुई. रूटीन में पर्चा बनवाकर लोगों ने ओपीडी में कंसलटेंट को दिखाया. जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी में आने वाले रोगियों के इलाज में भी हाथ बंटाते रहें. रूटीन सर्जरी भी हुई. सर्जरी विभाग में आज 12 रोगियों के ऑपरेशन किए गए. इसके साथ ही सर्जरी ओपीडी से 18 रोगियों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया.

Also Read: UP Chunav 2022: कानपुर से फूंकेंगे पीएम मोदी चुनावी बिगुल? मध्य यूपी और बुंदेलखंड पर बीजेपी की नजर

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि रेजीडेंट डॉक्टरों के शीर्ष संगठन ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने धरना शुरू कर दिया है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी बात की गई है, लेकिन अभी कोई निर्णय नहीं निकला है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में फायरिंग, गोली लगने से अधिवक्ता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन रोगियों को भी देख रहे हैं, जिससे रोगियों को भी दिक्कत नहीं हो रही हैं और जूनियर डॉक्टर अपनी मांग पर भी बैठे हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें