कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर है. इटैलियन ऑटो कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने पॉपुलर वेस्पा स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स एडिशन लॉन्च कर दिया है.
पियाजियो ने साल 2022 में सबसे पहले इस स्कूटर को ग्लोबली लॉन्च किया था, लेकिन अब इस स्कूटर को भारतीयों के लिए पेश कर दिया गया है. अगर आप जस्टिन बीबर के गाने सुनते हैं और उनके बड़े वाले फैन हैं तो इस Vespa के इस स्कूटर पर नजर डाल सकते हैं.
इटैलियन ऑटो ग्रुप पियाजियो की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी पियाजियो व्हीकल्स ने भारत में अपने लोकप्रिय वेस्पा स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स एडिशन लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है.
पियाजियो व्हीकल्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कनाडाई गायक जस्टिन बीबर ने स्वयं इसका डिजाइन तैयार किया है. यह लिमिटेड एडिशन स्कूटर, कंप्लीटली बिल्ट-अप युनिट के रूप में भारत में इंपोर्ट किया जाएगा. इसे खरीदने के लिए पहले से ऑर्डर देना होगा.
पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डिएगो ग्रैफी ने कहा, हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा को लाने को लेकर उत्साहित हैं जो बेहतरीन ड्राइव, जीवंतता और जोश का प्रतीक है. बीबर और वेस्पा दोनों की इसमें समान हिस्सेदारी है.
पियाजियो व्हीकल्स कंपनी के अनुसार, नये वेस्पा स्कूटर के जस्टिन बीबर एक्स एडिशन में क्लासिक 150 सीसी इंजन दिया गया है. इसे नवीनतम पर्यावरण नियमों के तहत तैयार किया गया है.