18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: तेज बुखार से युवती की मौत, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिले डेंगू के 10 नए मरीज

कानपुर के कुल मरीजों की बात करें तो जिले में कुल डेंगू से पीड़ितों की संख्या 391 पहुंच चुकी है. इसमें ग्रामीण के 299 और शहर के 92 मरीज हैं.

Kanpur News: कानपुर में बुखार और डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग सिर्फ आंकड़े गिनने में जुटा हुआ है. बिल्हौर के खाड़ामऊ गांव में बुखार से युवती की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में दस डेंगू के नए मरीज मिले हैं, उसमें चार शहरी और छह ग्रामीण क्षेत्र के हैं. कानपुर के कुल मरीजों की बात करें तो जिले में कुल डेंगू से पीड़ितों की संख्या 391 पहुंच चुकी है. इसमें ग्रामीण के 299 और शहर के 92 मरीज हैं.

बिल्हौर के खाड़ामऊ गांव के सरोज कुमार कटियार की बेटी रूपाली (21) को पांच दिन से बुखार आ रहा था. पहले उसका अरौल में इलाज कराया गया. सरोज ने बताया कि उनकी बेटी को आराम नहीं मिला, तबीयत खराब होती चली गई. इलाज के लिए कानपुर लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में बेटी रूपाली की सांसें थम गईं.

Also Read: Dengue Fever: कानपुर में डराने लगी डेंगू की रफ्तार! 24 घंटे में आठ नए मरीज मिले

सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह का कहना है शहरी क्षेत्र में आवास विकास कल्याणपुर, चटाई मोहाल, बसंती नगर और ओम पुरवा में एक-एक डेंगू का मरीज मिला है. ग्रामीण क्षेत्र के बिल्हौर ब्लाक में देवकली और अरौल में एक-एक और मकनपुर में तीन डेंगू के नए मरीज मिले हैं. जबकि, सरसौल के अमौली गांव में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि की गई है. वहीं, डेंगू के 349 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि सक्रिय 42 केस हैं.

(रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें