Kanpur News: अफ्रीका और बेल्जियम में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिलने के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में आरटी-पीसीआर जांचें एक चौथाई हो गई हैं. माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड लैब में जांच के लिए स्टाफ ही नहीं है. आउटसोर्सिंग स्टाफ को 6 माह का वेतन नहीं मिला है और अब शासन ने उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं. बचे स्टाफ से बमुश्किल शहर में लिए जा रहे सैम्पलों की ही जांच हो पाएगी.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दो कोविड लैब चल रही है. इनमें 22 कर्मचारी आउटसोर्सिंग पर थे. शासन ने इन्हें हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं. लैब में अब 15 कर्मचारी हैं, जिन पर कोरोना के सैम्पलों की जांच की जिम्मेदारी है. मेडिकल कॉलेज में अभी तक मण्डल के जिलों के अलावा लखनऊ मंडल के उन्नाव, प्रयागराज मंडल के फतेहपुर और कौशाम्बी आदि जिलों की जांच हो रही थी. क्षमता रोजाना 10 हजार आरटी-पीसीआर की थी, जो अब ढाई हजार के आंकड़े पर आ गई है. इससे अधिक सैंपल लिए गए तो पेंडेंसी बढ़ती जाएगी.
Also Read: Kanpur News: CSJMU का बड़ा फैसला, डिग्री शुल्क किया माफ, लाखों छात्रों को राहत
बहुत दिनों तक रखे रहने पर सैंपल खराब भी हो जाते हैं. वहीं, रिपोर्ट देर से आने पर रोगी का इलाज प्रभावित होता है. कोरोना की दूसरी लहर में पहुंचे सैंपल की रिपोर्ट रोगियों के मरने के बाद आई थी. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय काला का कहना है कि कितना स्टाफ है. उसमें नगर की भी जांच हो पाएंगी.
Also Read: Kanpur News: पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, करोड़ों की ठगी को दे चुके है अंजाम
स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन ओमिक्रोन से बचाव में कारगर साबित हो सकती है. विशेषज्ञों का तर्क है कि कोवैक्सीन कोरोना के तीन वैरिएंट पर आधारित है. भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन को कोरोना वायरस में तैयार किया गया है. विभिन कोविड वैरिएंट में होने वाली जटिलताओं को रोकने के लिए उससे बनी एंटीबॉडीस असरदार साबित होगी.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)