Kanpur News: कानपुर के बाबूपुरवा थाने के सामने रेगिस्तान का जहाज कहा जाने वाला ऊंट नाले में गिर गया. रविवार की देर रात को नाले में फंसे इस मूक प्राणी को करीब 4 घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. नाले में फंसे इस ऊंट ने खुद कई बार निकलने का प्रयास किया, लेकिन वह नाले से बाहर नहीं आ सका.
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ऊंट को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. बाद में, प्रशासन ने क्रेन की मदद से ऊंट को नाले से बाहर निकाला.
Also Read: Kanpur News: मनीष गुप्ता के हत्यारों को फांसी की सजा हो, आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद परिजनों की मांगजानकारी के अनुसार, ऊंट का मालिक ऊंट को छोड़कर पान मसाला लेने चला गया था, तभी ऊंट नाले की तरफ चल दिया और पैर फिसलने से 5 फीट गहरे नाले में गिर गया. राहगीरों ने जब उसे देखा तो उन्होंने उसे निकालने के प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. मौके पर पहुँची पुलिस ने क्रेन की मदद से ऊंट को बाहर निकाल कर मालिक को सौंप दिया.
Also Read: Kanpur News: मनीष गुप्ता की पत्नी को मिली केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी(रिपोर्ट- आयुष तिवारी)