Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. प्रवेश परीक्षा में करीब डेढ़ हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. छात्रों को यह मौका कई वर्षों बाद मिला था.
विश्वविद्यालय ने पिछले 10 वर्षों में केवल दो बार ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराई थी, जिसका एंट्रेंस रिजल्ट घोषित कर दिया गया. इसमें 569 विद्यार्थियों को चयनित घोषित किया गया है. साथ ही 261 विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई.
Also Read: Kanpur News: मनीष गुप्ता की पत्नी को मिली केडीए में ओएसडी के पद पर नौकरी
समस्त छात्र-छात्राएं csjmu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि चयनित सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से रिजल्ट देख कर के जल्द ही विश्वविद्यालय में प्रवेश ले लें.
(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)