Kanpur News: कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने रामादेवी चौकी प्रभारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप है कि विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने उसे जेल भेजने की धमकी दी.वहीं पीड़ित महिला ने संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से मामले की शिकायत की है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि चकेरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि दो साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी.उसके बाद से वह घर का पालन पोषण करने के लिए रामादेवी चौराहे के पास पान-मसाले की दुकान लगाती है. वहीं पीड़िता का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से रामादेवी चौकी प्रभारी वीरेश कुमार यादव उससे छेड़खानी कर रहे है. विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने उनसे गाली-गलौज अभद्रता करते हैं.चौकी प्रभारी ने नगर निगम की टीम को बुलाकर सिर्फ उसकी ही दुकान हटवा दी जबकि उनके अलावा अन्य दुकानें लगी है.
Also Read: योगी सरकार से नाराज मंत्री दिनेश खटिक का इस्तीफा, अमित शाह को पत्र में लिखा- दलितों का हो रहा अपमान
जेल भेजने की धमकी
वहीं महिला ने आरोप लगाया है चौकी प्रभारी उसे और उसके नाबालिग बेटे को जेल भेजने की धमकी देता है. चौकी प्रभारी की हरकतों से तंग आकर महिला ने सयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी से घटना की शिकायत की है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है.
आरोप साबित होने पर होगी कार्यवाही
जब इस मामले में चौकी प्रभारी वीरेश कुमार यादव से संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बात की तो चौकी प्रभारी ने बताया कि नगर निगम टीम ने महिला की दुकान हटाई थी.जिसके बाद दुकान नहीं लगने से वह निराधार आरोप लगा रही है.वही एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि जांच की जा रही हैं. महिला के आरोप साबित होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.