Kanpur News: संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे कमिश्नरेट पुलिस के अभियान में शुक्रवार को चौंकाने वाला खुलासा हुआ. थाना काकादेव पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके चार अभियुक्तों को दबोच लिया. पकड़े गये अभियुक्तों ने कुबूल किया कि वह एचबीटीयू कैंपस में गांजे की सप्लाई करते थे. छापेमारी में दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिसमें एक एचबीटीयू का छात्र बताया जा रहा है.
पुलिस पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने में जुटी है. अभियुक्तों के पास से करीब सात किलो गांजा बरामद हुआ है.
Also Read: Kanpur News: काशी में CNG से चलेंगी नांव, आईआईटी कानपुर ने बनाया फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन
काकादेव पुलिस द्वारा पहली कार्रवाई रामलीला पार्क के पास चौकी क्षेत्र सर्वोदय नगर में की गई. यहां पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दबोच लिया. पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान धीरेन्द्र कुमार निवासी गीता नगर थाना काकादेव, शिवम गौड निवासी अंबेडकर नगर थाना काकादेव, अनुज कुमार निवासी गोहाण्ड थाना जरिया जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.
पुलिस की छापेमारी के दौरान प्रयागराज का रहने वाला युवक, जिसे एचबीटीयू का छात्र बताया जा रहा है व दिनेश पुत्र अज्ञात, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये तीनों अभियुक्तों की तलाशी लेने पर 04 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया गया कि वह एचबीटीयू कैम्पस में छात्रों को गांजा बेचने की फिराक में थे.
थाना काकादेव पुलिस द्वारा दूसरी कार्रवाई नीरक्षीर चौराहा चौकी पाण्डु नगर में की गई. यहां पर पुलिस द्वारा दबोचे गये अभियुक्त की पहचान सूर्यकान्त निवासी अमरई थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई. अभियुक्त के पास से 02 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया कि वह एचबीटीयू के छात्रों को गांजा बेचने के लिये आया था.
रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर