मिमिक और कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने कुछ दिनों पहले एक फेसबुक लाइव के दौरान आत्महत्या की कोशिश की थी. द कपिल शर्मा शो में ‘जूनियर’ नाना पाटेकर के रूप में नजर आने वाले अभिनेता ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ बहस के बाद फिनाइल पी लिया था. वीडियो में उन्होंने अपनी लिव-इन पार्टनर पर ‘ब्लैकमेल’ और ‘जबरन वसूली’ का आरोप भी लगाया था.
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह अब घर पर वापस आ गये है, और ठीक है. उन्होंने साझा किया, “मैं अपने साथी के साथ मीरा रोड में रहता हूं, उस घटना के बाद जहां मैंने आत्महत्या का प्रयास किया, मुझे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अब मैं घर पर हूं और मैं ठीक हूं.” तीर्थानंद ने साल 2020 में भी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या का प्रयास किया था. उस समय उनके पास काम नहीं था और वह पैसों की तंगी से गुजर रहे थे.
तीर्थानंद ने कहा, ‘मैंने जहर खा लिया था और मेरी हालत गंभीर थी. मैं आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा हूं और मेरे परिवार ने भी मुझे छोड़ दिया है। जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मेरी मां और भाई मुझे देखने तक नहीं आए। एक ही कॉम्प्लेक्स में रहने के बावजूद मेरे घरवाले मुझसे बात नहीं करते. उन्होंने मेरे इलाज पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया। अस्पताल से आने के बाद भी घर में अकेली रह रही हूं। इससे बुरा और क्या हो सकता है?”
Also Read: जावेद अख्तर ने बताया उस रात ऐसा क्या हुआ था, जब कंगना रनौत पहुंची थीं उनके घर, बोले- वह कुछ सुनने के लिए…
बता दें कि तीर्थानंद ने 2016 में कपिल के साथ काम किया और कॉमेडी सर्कस के अजूबे का हिस्सा थे. तीर्थानंद ने कहा कि सुनील ग्रोवर से अनबन के बाद कपिल ने उन्हें एक किरदार ऑफर किया था. हालांकि तीर्थानंद को यह मौका हाथ से जाने देना पड़ा क्योंकि वह एक गुजराती फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.