26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के इस आलीशान होटल में होगी, वेडिंग डेट का भी हुआ खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब इस सेरेमनी को लेकर नयी जानकारी सामने आई है.

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब इस सेरेमनी को लेकर नयी जानकारी सामने आई है. कैटरीना और विक्की राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

IANS के मुताबिक, विक्की और कैटरीना की शादी का जश्न 7 से12 दिसंबर तक चलेगा और शादी के लिए होटल में बुकिंग हो चुकी है. वीआईपी वेडिंग के आयोजन के लिए कई इवेंट कंपनियां मिलकर काम करेंगी. अधिकारियों ने पुष्टि की कि अलग-अलग आयोजनों के लिए अलग-अलग कंपनियों को काम पर रखा जा रहा है. इन इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधि सवाई माधोपुर के अलग-अलग होटलों में कमरे बुक करने में जुटे हैं.

बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की की टीम भी शादी की तैयारियों में जुट गई है. लोकेशन का जायजा लेने के लिए मंगलवार को 10 मेंबर्स की टीम सिक्स सेंस बड़वारा किला पहुंची थी. होटल मैनेजमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने शादी से जुड़े सभी इंतजामों पर गौर किया. उन्होंने इस बात की भी जानकारी ली कि घोड़े पर बैठकर दूल्हे की इंट्री कर कहां से आएगा, मेहंदी कहां लगेगी वगैरह.

Also Read: Aryan Khan Birthday: बर्थडे पर ऐसा होगा सेलिब्रेशन, शाहरुख खान ने बेटे की सुरक्षा को लेकर किया ये बड़ा फैसला

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की जाहिर तौर पर अपने शूटिंग शेड्यूल के कारण अगले साल शादी के बंधन में बंधना चाहते थे. लेकिन कैटरीना दिसंबर 2021 में ही शादी करना चाहती थीं. वेबसाइट सूत्र के हवाले से बताया, “वह जानती थी कि उन्हें कैसी शादी करनी है. वह क्या पहनेंगी से लेकर उस लुक तक जो वह चैनल को किस तरह के आयोजन स्थल तक पहुंचाना चाहती है – उसने सब कुछ चाक-चौबंद कर दिया था. इसलिए जब यह राजस्थान है, तो यह निश्चित रूप से मई में नहीं हो सकता था. जब राज्य में गर्मी होती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें