15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल ट्रेन अग्निकांड मामला: यूपी एटीएस ने आरोपी को बुलंदशहर से किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने केरल ट्रेन में कैमीकल हमले के आरोपी शाहरुख सैफी की बुलंदशहर के स्याना से गिरफ्तारी की है. रविवार की रात इस ट्रेन में सीट को लेकर हमलावर की कहासुनी हुई जिसके बाद प्लास्टिक की बोतल में लाये गये कैमीकल से हमलावर ने अटैक कर दिया

Noida: केरल में अलप्पुझा से कन्नूर जा रही ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपी शाहरुख सैफी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी बुलंदशहर जिले का निवासी निकला है. यूपी एटीएस ने आरोपी की बुलंदशहर के स्याना से गिरफ्तारी की है. रविवार की रात इस ट्रेन में सीट को लेकर हमलावर की कहासुनी हुई जिसके बाद प्लास्टिक की बोतल में लाये गये कैमीकल से हमलावर ने अटैक कर दिया. तेज दौड़ रही ट्रैन में आग लगने से 3 लोगो की मौत हो गयी थी और 8 बुरी तरह झुलस गये थे. शाहरूख सैफी नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में कार-पेंटर का काम करता था. यूपी एटीएस ने 3 अप्रैल को उसे काम करने के बहाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया. शाहरूख के परिजनों को नही पता कि वह केरल कैसे पहुंचा. केरल पुलिस ने इस वारदात के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका व्यक्त की है. माना जा रहा है कि शाहरूख का हमला गोधरा ट्रैन नरसंहार दोहराने जैसा था.

ट्रेन में आग लगाने के बाद कूदकर भगा था आरोपी

आपको बता दें कि रविवार की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एक संदिग्ध ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. आग से झुलसे लोगों ने जब चीख-पुकार के बाद ट्रेन रुकवाई तो आरोपी रात के अंधेरे में कूदकर भाग गया. केरल पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी करके उसके नोएडा कनेक्शन के बारे में जानकारी दी. केरल पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान नोएडा के शाहरुख सैफ के रूप में हुई है. वह कोझिकोड में मजदूर के रूप में काम करता था. पुलिस को उसका सुराग रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद हुआ एक मोबाइल फोन के जरिए मिला. इस फोन का आखिरी बार इस्तेमाल 30 मार्च को किया गया था. इसके बाद उसमें से सिम कार्ड निकाल दिया गया था. पुलिस ने जब फोन के आईएमईआई के जरिए खोज निकाली तो उसका मालिक शाहरुख सैफ निकला.

ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हुई पहचान

पुलिस ने अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की थी. उसमें रविवार रात करीब 11.30 बजे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की तस्वीर मिल गई, जिसके बाद उसे पब्लिक की पहचान के लिए जारी कर दिया गया. केरल के डीजीपी ने इस मामले की जांच के लिए एडीजीपी एमआर अजीतकुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. यह टीम सभी पहलुओं पर जांच कर मामले में उचित कार्रवाई करेगी. इस मामले में एनआईए ने भी अपनी समानांतर जांच शुरू कर दी है. ट्रेन में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार रात करीब 9.30 जब ट्रेन कोझिकोड और कन्नूर के बीच कोरापुझा पुल को पार करने वाली थी. तभी लाल रंग की शर्ट पहने दाढ़ी वाला एक अधेड़ व्यक्ति डी2 कंपार्टमेंट से डी1 कंपार्टमेंट में आया. इसके बाद डिब्बे में लेटे हुए यात्रियों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगते ही पूरा कोच धू-धूकर जलकर जलने लगा और लोगों में चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई.

Also Read: केरल: सिरफिरे ने चलती ट्रेन में लगाई आग, तीन लोगों के शव बरामद, 8 अन्य जख्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें