17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के खंभरा गांव में आज भी है महेंद्र सिंह का सम्मान, थाने में नहीं ग्राम सभा में सुलझते हैं मामले

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) के नेता महेंद्र सिंह ने यह व्यवस्था बनायी थी. ग्रामीणों ने उनकी बात को समझा और आज भी उस पर अमल कर रहे हैं. यही वजह है कि पिछले 43 सालों से उनके गांव खंभरा का कोई भी मामला बगोदर थाना की चौखट तक नहीं पहुंचा.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से आठ किमी दूर एक गांव है. खंभरा. यह गांव पूर्व विधायक शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह का पैतृक गांव है. यह गांव आदर्श गांव की श्रेणी में आता है. गांव में पक्की सड़कें हैं. गांव में प्रवेश करते ही किसान दंपती की प्रतिमा लगी है. यह बताता है कि यहां के लोग खेती-किसानी से जुड़े हैं.

शांत और शुद्ध है महेंद्र सिंह का गांव खंभरा

गांव के लोगों का कहना है कि इस प्रतिमा की आकृति महेंद्र सिंह ने रची थी. यह बताता है कि किसान अपनी पत्नी के साथ जलपान लेकर खेत की ओर जा रहा है. गांव में प्लस टू स्कूल है. वातावरण शांत एवं शुद्ध है. अभी भी चारों ओर से जंगलों से घिरा है. खंभरा गांव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पिछले 43 सालों से कोई भी मामला बगोदर थाना की चौखट तक नहीं पहुंचा.

महेंद्र सिंह के गांव का कोई मामला नहीं पहुंचता थाने

इसे इन शब्दों में भी कह सकते हैं कि आज के दौर में जबकि सास-बहू का झगड़ा भी थाने पहुंच जाता है, खंभरा गांव के सभी विवाद ग्रामसभा में हल कर लिये जाते हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा माले) के नेता महेंद्र सिंह ने यह व्यवस्था बनायी थी. ग्रामीणों ने उनकी बात को समझा और आज भी उस पर अमल कर रहे हैं.

Also Read: कॉमरेड महेंद्र सिंह का शहादत दिवस 16 जनवरी को, सफल आयोजन को लेकर भाकपा माले ने बनायी ये रणनीति महेंद्र सिंह ने खत्म की जमींदारी प्रथा

भाकपा माले के नेता सह उप प्रमुख हरेंद्र सिंह बताते हैं कि महेंद्र सिंह ने पहले गांव की जमींदारी प्रथा खत्म की थी. 70-80 के दशक में गांव के लोग सरिया के विष्णु महतो जैसे सूदखोरों से परेशान थे. उनकी जमीन, खेत, सब विष्णु महतो के कब्जे में थी. लोग उस समय कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस गये थे. सूद पर पैसे लेने के लिए किसान मजबूर थे.

Undefined
गिरिडीह के खंभरा गांव में आज भी है महेंद्र सिंह का सम्मान, थाने में नहीं ग्राम सभा में सुलझते हैं मामले 4
महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई को दी धार

ऐसे में कॉमरेड महेंद्र सिंह ने महाजनी प्रथा के खिलाफ लड़ाई को धार दी और इस प्रथा को खत्म किया. कॉमरेड महेंद्र सिंह ने वर्ष 1978 में ग्राम सभा खंभरा का गठन किया. ग्राम सभा के माध्यम से गांव के झगड़े को सामाजिक पहल पर सुलझा लिया जाता था. महेंद्र सिंह के बताये इस रास्ते पर अब भी गांव के लोग चल रहे हैं.

महेंद्र सिंह का गांव बन चुका है आदर्श गांव

हरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम सभा में दंडित किये गये ऐसे कई लोग हैं, जो इसे प्रेरणा का स्रोत मानते हैं. इसकी वजह से कई युवा आज सरकारी विभागों में कार्यरत हैं. गांव सही मायने में आदर्श गांव बन चुका है. कोई भी लड़ाई-झगड़ा, जमीन विवाद हो या चोरी-चमारी जैसी घटना, उसे गांव में ही सुलझा लिया जाता है.

Undefined
गिरिडीह के खंभरा गांव में आज भी है महेंद्र सिंह का सम्मान, थाने में नहीं ग्राम सभा में सुलझते हैं मामले 5
ग्रामीणों ने तालाब, चेकडैम के लिए दान की जमीन

ग्राम सभा दोषी को आर्थिक और सामाजिक तरीके से दंडित करती है. नहीं मानने पर उन पर समाजिक दबाव बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि गांव में पीसीसी सड़क है. बिजली की सुविधा है. ग्रामीणों ने तालाब और चेकडैम के लिए अपनी जमीनें दान में दी हैं. चेकडैम करीब पांच एकड़ भू-भाग पर फैला है. इस डैम से आसपास के खेतों में सिंचाई होती है. इतना ही नहीं, गांव में सामुदायिक भवन भी है.

गांव में मिल-जुलकर रहते हैं कई जाति के लोग

महेंद्र सिंह के गांव में ठाकुर, महतो, राजपूत, रविदास समाज के लोग रहते हैं. सभी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं. इस बाबत थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पिछले एक साल के दौरान बगोदर थाना में खंभरा से मारपीट समेत कोई मामला हमारे पास नहीं आया. अधिकांश विवादों को गांव के स्तर पर ही सुलझा लिया जाता है.

Undefined
गिरिडीह के खंभरा गांव में आज भी है महेंद्र सिंह का सम्मान, थाने में नहीं ग्राम सभा में सुलझते हैं मामले 6
बगोदर के लोकप्रिय नेता महेंद्र सिंह तीन बार चुने गये थे विधायक

बता दें कि कॉमरेड महेंद्र सिंह झारखंड के सबसे सम्मानित नेताओं में एक थे. सीपीआई एमएल के लोकप्रिय नेता थे. बगोदर से तीन बार विधायक चुने गये थे. 16 जनवरी 2005 को चुनाव प्रचार के दौरान नक्सलियों ने उनकी हत्या कर दी थी. आज उनके बेटे विनोद सिंह उनकी जगह विधायक हैं और अपने पिता के ही पदचिह्नों पर चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें