14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बदइंतजामी पर भड़के शिक्षक संगठन, लगाए ये आरोप

हजारीबाग के डीईओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि जिला स्तरीय चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपन्न करने को लेकर शिक्षकों की टीम बनायी है. कर्जन ग्राउंड में किचन का निर्माण कर विद्यार्थियों को खाना खिलाया जा रहा है.

हजारीबाग, आरिफ: जिला स्तरीय चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शहर के कर्जन ग्राउंड व न्यू स्टेडियम में 11 सितंबर से शुरू है. समापन 14 सितंबर को होगा. प्रतियोगिता में सभी 16 प्रखंड स्तर पर कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो, आर्चरी, 100, 200, 400, 600, 800, 1600, 3000, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक एवं बाधा दौड़ मिलाकर एक प्रखंड से 18 टीम भाग लिया है. सभी सरकारी स्कूल में अध्ययनरत अंडर 14, 17, एवं 19 के बालक/बालिका दोनों वर्ग के विद्यार्थी शामिल हैं. जिले भर से कुल 288 टीम के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं.

छात्रों को नहीं दी जा रहीं सुविधाएं

खेल मैदान कर्जन ग्राउंड परिसर में झारखंड शिक्षा परियोजना के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए सवेरे नाश्ता, दोपहर एवं रात का खाना सहित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है. दावा किया जा रहा है कि मेनू अनुसार विद्यार्थियों को खाना नहीं परोसा जा रहा है. जैसे तैसे विद्यार्थियों को खाना खिलाया जा रहा है. मंगलवार को दोपहर में विद्यार्थियों को दाल-चावल एवं पटल का सब्जी दिया गया. सलाद, दही, मीठा (रसगुल्ला) जरूरत का खाना नहीं मिला है. डीईओ के बुलावे पर पहुंचे सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन मेहता ने विद्यार्थियों के खाने, ठहरने एवं अन्य सुविधा पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के खाने, ठहरने अन्य विधि व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर सरकार से लाखों रुपये मिले हैं. संबंधित शिक्षा अधिकारी इस पैसे को फर्जीवाड़ा करने में जुटे हैं. विद्यार्थियों को मेनू अनुसार खाना नहीं मिल रहा है. विद्यार्थियों के मौलिक सुख-सुविधा के लिए मिली राशि को कुछ आधिकारी अपनी सुख सुविधा पर खर्च कर रहे हैं.

Also Read: रांची: वाहन जांच की हकीकत जानने सड़क पर निकले पुलिस कप्तान, चार थाना प्रभारियों को शोकॉज, ये होंगे पुरस्कृत

चंदन मेहता ने लगाया ये आरोप

चंदन मेहता ने कहा कि इससे पहले 25 से 30 जुलाई 2023 के बीच शहर के सिंदूर स्थित संत रॉबर्ट स्कूल मैदान में दो दिवसीय प्री सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फिर उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर (सात जिला ) का दो दिवसीय प्रतियोगिता कर्जन ग्राउंड में हुआ. दोनों प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी हजारीबाग पहुंचे थे. इसमें भी विद्यार्थियों को चिकन एवं खाने व ठहरने पर लाखों रुपये खर्च बताया गया है. चंदन मेहता ने सवाल खड़ा किया है कि जुलाई में सावन चल रहा था. इसके बाद भी शिक्षा अधिकारियों ने विद्यार्थियों को चिकन खिलाने की बात कर पैसे की फर्जीवाड़ा की है. उन्होंने इस मामले पर उपयुक्त नैंसी सहाय से निष्पक्ष जांच कर इसमें शामिल शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. शिक्षक संगठन के एक नेता ने बताया कि चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में किसी शिक्षक संगठन के पदाधिकारी को आमंत्रित नहीं किया गया है. यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.

Also Read: रांची लोकसभा प्रभारी बनाए गए सुबोधकांत सहाय, संयोजक अनादि ब्रह्म व केशव महतो कमलेश, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

शिक्षकों के भरोसे प्रतियोगिता

सभी प्रतियोगिता शिक्षकों के भरोसे छोड़ दिया गया है. खेल की शुरुआत एवं खेल समापन के बाद विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के लिए शिक्षा अधिकारी नहीं पहुंच रहे हैं. खेल शिक्षक एवं अन्य परियोजना कर्मी जैसे तैसे विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित करने में जुटे हैं. 11 सितंबर की देर शाम कबड्डी प्रतियोगिता में दो टीमें हम जीते, हम जीते लेकर उलझ गये. बाद में स्टेज पर दोनों टीम में शामिल कुछ शिक्षक बहस बाजी के बाद हाथापाई पर उतर आये. बीच बचाव कर दोनों को शांत कराया गया. मौके पर कोई शिक्षा अधिकारी नहीं थे.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: 24 उम्मीदवारों के साथ किशोर मंत्री ने रांची के चैंबर भवन में किया नामांकन दाखिल

खेलो झारखंड प्रतियोगिता

दूसरे दिन मंगलवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग वॉलीबॉल में कटकमदाग प्रखंड विजेता एवं चुरचू प्रखंड उपविजेता बना. अंडर 14 बालक में डाडी प्रखंड विजेता एवं इचाक प्रखंड उपविजेता बना. अंडर 14 बालिका में केरेडारी प्रखंड विजेता एवं कटकमसांडी प्रखंड उपविजेता बना. अंदर-19 बालक में चौपारण प्रखंड विजेता एवं बड़कागांव बना. अंडर-19 बालिका में बड़कागांव प्रखंड विजेता एवं चलकुशा प्रखंड उपविजेता बना.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

क्या बोले हजारीबाग के डीईओ उपेंद्र नारायण

हजारीबाग के डीईओ उपेंद्र नारायण ने कहा कि जिला स्तरीय चार दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपन्न करने को लेकर शिक्षकों की टीम बनायी है. कर्जन ग्राउंड में किचन का निर्माण कर विद्यार्थियों को खाना खिलाया जा रहा है. इसमें किसी प्रकार की कमी विधि व्यवस्था लचर एवं अन्य शिकायत का अविलंब समाधान हो रहा है. दो महीने पहले दो दिवसीय (पहले जिला फिर प्रमंडल स्तरीय) प्री सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता को भी बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें