चक्रधरपुर, रवि मोहंती: चक्रधरपुर पुलिस ने ड्रग्स के कारोबार मामले में एक बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को पुलिस ने 27 पुड़िया ब्राउन शुगर ड्रग्स के साथ इंजीनियरिंग स्टूडेंट को धर दबोचा है. पकड़ा गये छात्र का नाम अभि कुमार है, जो महज 22 साल का है और चक्रधरपुर के रामदास भट्टा का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक अभि कुमार रामदास भट्टा के पास ब्राउन शुगर की छोटी छोटी पुड़िया, ड्रग्स का नशा करनेवालों को बेच रहा था. तभी पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रामदास भट्टा के पास खुलेआम ड्रग्स का कारोबार कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और मौके से ड्रग्स बेचते अभि को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से ब्राउन शुगर की कुल 27 पुड़िया बरामद हुई है. ब्राउन शुगर की पुड़िया एक खैनी के पैकेट में भरी हुई थी.
खैनी के पैकेट के आड़े ड्रग्स का धंधा किया जा रहा था, ताकि किसी को भनक तक नहीं लगे. बरामद ब्राउन शुगर तकरीबन दो ग्राम की है, जिसकी कीमत 5000 से ज्यादा बताई जा रही है. घरवालों ने बताया है की अभि कुमार को फीस जमा करने के लिए 6000 रुपये दिए गए थे, लेकिन उसके पास ड्रग्स कहां से आये यह उन्हें भी पता नहीं है. पुलिस की इस छापामारी और गिरफ्तारी के दौरान मैजिस्ट्रेट के रूप में मौके पर चक्रधरपुर के सीओ गिरजा नंद किस्कू भी मौजूद थे. उनके सामने जब्ती सूची सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया गया. वहीं अभि को पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभि कुमार को गिरफ्तार कर चक्रधरपुर थाना ले गयी है.
चक्रधरपुर थाना में पुलिस अभि से पूछताछ कर ड्रग्स के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि कौन लोग हैं, जो समाज में ड्रग्स का जहर फैला रहे हैं. ड्रग्स कारोबार के गिरोह की टोह लेने में पुलिस लग गयी है. जानकारी यह भी मिली है की अभि कुमार भुवनेश्वर में रहकर पढ़ाई करता है. फिलहाल छुट्टियों में अपने घर आया हुआ है. बता दें की चक्रधरपुर में बड़ी तेजी से युवा वर्ग गांजा, ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स के नशे के आदि बनते जा रहे हैं. इससे युवा पीढ़ी बर्बाद होती जा रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस भी परेशान है. पुलिस सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर ड्रग्स के कारोबार पर लगाम कसने की कोशिश में लगी हुई है.
Also Read: लोहरदगा में 1.5 टन डोडा जब्त, चावल लदे ट्रक में छिपाई गई थीं 75 बोरियां