22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bansgaon Vidhan Sabha Chunav: विमलेश पासवान ने 2017 में खिलाया कमल, इस बार क्या होगा?

Gorakhpur Bansgaon Vidhan Sabha Chunav: बांसगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के विमलेश पासवान विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के धर्मंद्र कुमार को 22,873 मतों से हराया था.

Gorakhpur Bansgaon Vidhan Sabha Chunav: बांसगांव (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विमलेश पासवान विधायक हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 22,873 मतों से हराया था. इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने विमलेश पासवान पर भरोसा जताया है. विमलेश की पासवान की मां सुभावती पासवान सांसद रही हैं. उनके भाई कमलेश पासवान भी सांसद हैं. बांसगांव सुरक्षित सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.

बांसगांव सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- विमलेश पासवान- बीजेपी

  • 2012-विजय कुमार – बसपा

  • 2007- सदल प्रसाद -बसपा

  • 2002- सदल प्रसाद- बसपा

  • 1996- संत प्रसाद- बीजेपी

Also Read: Khajani Assembly Chunav: गोरखपुर की इस सीट पर बीजेपी का दबदबा, श्रीराम चौहान को मिलेगी जीत?
बांसगांव सीट से मौजूदा विधायक

बांसगांव सुरक्षित सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के विमलेश पासवान हैं. वह 41 साल के हैं. उनका जन्म 27 जून 1980 को हुआ था. विमेलश पासवान की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से सेंट पाल स्कूल में हुई. वह किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में एक साल तक एमडीएस ओरल मैक्सिलोफेशियल सर्जरी डिपार्टमेंट में सीनियर रेजिडेंट के पद पर रहे. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पांच साल तक बतौर सीनियर लेक्चरर काम किया. विमलेश 2015 में निर्विरोध बीडीसी चुने गए. इसके बाद 2016 में चरगांवा के ब्लॉक प्रमुख बने. इसी कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा और विधायक बन गए.

Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
बांसगांव विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,80,151

  • पुरुष- 2,08, 353

  • महिला- 1,71,782

  • अन्य- 16

खजनी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,78,665

  • पुरुष- 2,05, 098

  • महिला- 1,73,556

  • अन्य- 11

बांसगांव विधानसभा की जनता के मुद्दे

  • बेरोजगारी

  • कानून व्यवस्था

  • विकास

  • शिक्षा

  • महंगाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें