Jaunpur Kerakat Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की केराकत सीट पर 7 मार्च को मतदान होना है. यह सीट सुरक्षित है. केराकत विधानसभा सीट से सभी पार्टियों के जीत के दावे हैं. 2017 के चुनाव में बीजेपी के दिनेश चौधरी ने 84 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी.
-
दिनेश चौधरी- बीजेपी
-
तूफानी सरोज- सपा
-
लाल बहादुर- बसपा
-
राजेश- कांग्रेस
-
कुल मतदाता- 4,15,684
-
1989- जनता दल- राजपति
-
1991- बीजेपी- सुमरु राम
-
1993- बीएसपी- जगन्नाथ चौधरी
-
1996- बीजेपी- अशोक कुमार
-
2002- बीजेपी- सुमरु राम सरोज
-
2007- बीएसपी- बिरजू राम
-
2012- सपा- गुलाबचंद
-
2017- बीजेपी- दिनेश चौधरी
Also Read: Zafrabad Assembly Seat: जफराबाद से प्रभु श्रीराम का खास कनेक्शन, उनका नाम लगा देगा BJP का बेड़ा पार?
जौनपुर जिले की केराकत (सु) सीट से बीजेपी, सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए हैं. वहीं, सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने जीत के दावे किए हैं. उनका इस सीट पर प्रभाव भी देखा जाता है. केराकत पर पिछड़ी जातियों का मत निर्णायक होता है.
-
इलाके का अधिकांश क्षेत्र पिछड़ा.
-
उच्च शिक्षा के सही साधन नहीं.
-
युवाओं को रोजगार के साधन नहीं.