20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaunpur Assembly Chunav: मुंगरा बादशाहपुर में 2017 में जीती सुषमा पटेल, अबकी बार फिर योगी सरकार?

यहां 2012 के चुनाव में भाजपा ने कामयाबी हासिल की. 2017 के चुनाव में बसपा की सुषमा पटेल ने जीत का बिगुल बजाया. उन्होंने सीमा द्विवेदी को पटखनी दी. मुंगरा बादशाहपुर में 7 मार्च को मतदान है.

Jaunpur Mungra Badshahpur Vidhan Sabha Chunav: जौनपुर जिले में कई धार्मिक स्थल हैं. यहां के सुजानगंज में गौरी शंकर, दौलतिया और काली मंदिर है. इन मंदिरों से मुंगरा बादशाहपुर को अलग पहचान मिलती है. मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र 2012 में अस्तित्व में आया था. यह पहले मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के अधीन था. यहां 2012 के चुनाव में भाजपा ने कामयाबी हासिल की. 2017 के चुनाव में बसपा की सुषमा पटेल ने जीत का बिगुल बजाया. उन्होंने सीमा द्विवेदी को पटखनी दी. मुंगरा बादशाहपुर में 7 मार्च को मतदान है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- सुषमा पटेल- बसपा

  • 2012- सीमा द्विवेदी- भाजपा

मुंगरा बादशाहपुर के विधायक

  • बसपा की सुषमा पटेल मौजूदा विधायक हैं. 30 साल की सुषमा पटेल पीएचडी की है.

Also Read: Jaunpur Assembly Chunav: यहां पर यादव, ब्राह्मण और क्षत्रिय वोटर्स की निर्णायक भूमिका, इस बार किसकी जीत?
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 80 हजार

  • अनुसूचित जाति- 65 हजार

  • पटेल- 60 हजार

  • यादव- 40 हजार

  • ठाकुर- 30 हजार

  • वैश्य- 26 हजार

  • मुस्लिम- 20 हजार

  • चौहान- 15 हजार

  • अन्य- 75 हजार

मुंगरा बादशाहपुर में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4.11 लाख

  • पुरुष- 1.9 लाख

  • महिला- 1.63 लाख

मुंगरा बादशाहपुर के मुद्दे

  • लोगों को जाम से परेशानी.

  • सड़कों की हालत खराब है.

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल.

  • रोडवेज डिपो की खराब व्यवस्था.

  • जंघई मार्ग की खराब दशा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें