17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj Assembly Chunav: अभी तक इस सीट पर BJP का नहीं खुला खाता, SP और BSP में होती है जबरदस्त टक्कर

इस विधानसभा से सपा के उज्जवल रमण विधायक हैं. उन्होंने भाजपा के पीयूष रंजन को हराया था. करछना विधानसभा सीट में 27 फरवरी को मतदान होना है.

Prayagraj Karachhana Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज जिले के करछना विधानसभा के अभी तक के चुनावी समीकरण देखें तो भाजपा को एक बार भी सफलता नहीं मिली है. 90 के दशक के बाद हुए विधानसभा चुनावों के ऐतिहासिक समीकरण देखें तो इस सीट पर सपा और बसपा में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. इस विधानसभा से सपा के उज्जवल रमण विधायक हैं. उन्होंने भाजपा के पीयूष रंजन को हराया था. करछना विधानसभा सीट में 27 फरवरी को मतदान होना है.

करछना विधानसभा सीट कुंवर रेवती रमण ने बेटे उज्जवल रमण के लिए 2007 के चुनाव में छोड़ दी थी. इस सीट पर कुंवर रेवती रमण छह बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. इस विधानसभा में आज भी कुंवर रेवती रमण का खासा प्रभाव माना जाता है. वो वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं.

करछना सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- उज्ज्वल रमन सिंह- सपा

  • 2012- दीपक पटेल- बसपा

  • 2007- आनंद कुमार उर्फ कलेक्टर पांडे- बसपा

  • 2002- रमन सिंह- सपा

  • 1996- रमन सिंह- सपा

  • 1993- नंदलाल सिंह पटेल- बसपा

  • 1991- रमन सिंह- जेडी

  • 1989- रमन सिंह- जेडी

  • 1985- रमन सिंह- जेएनपी

  • 1980- कृष्ण प्रकाश तिवारी- इंक (आई)

  • 1977- रमन सिंह- जेएनपी

Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: यहां SP और BSP दोनों मजबूती से लड़ती है चुनाव, राम लहर के बाद BJP जीती
करछना सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के उज्ज्वल रमन सिंह जीते थे. उन्होंने भाजपा के पीयूष रंजन को 15 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पटेल- 65 हजार

  • अनुसूचित जाति- 65 हजार

  • यादव- 38 हजार

  • मुस्लिम- 37 हजार

  • ब्राह्मण- 20 हजार

  • निषाद- 20 हजार

करछना विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,66,878

  • पुरुष- 1,89,509

  • महिला- 1,57,321

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें