Prayagraj Koraon Vidhan Sabha Chunav: प्रयागराज जिले के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई कोरांव विधानसभा में पहली बार चुनाव 2012 में हुए. कोरांव सीट सुरक्षित है. उस समय यहां से बीएसपी के राजबली जैसल ने चुनाव जीता था. उन्होंने माकपा के रामकृपाल को हराया था. 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी से राजमणि विधायक निर्वाचित हुए थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे रामकृपाल रहे थे. कोरांव विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को मतदान होने जा रहा है.
परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई कोरांव सुरक्षित सीट पर 2012 के चुनाव में महिलाओं ने रिकॉर्ड मतदान किया था. महिलाओं ने 62.63% मतदान करके जिले में नया रिकार्ड बनाया था. महिलाओं की तुलना में पुरुषों ने 61.62% ही मतदान किया था. 2019 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया था. वहीं, इस बार उनका कुल वोट 60% के नीचे ही रहा था.
-
2017- राजमणि- भाजपा
-
2012- राजबली जैसल- बसपा
Also Read: Pratapgarh Assembly Chunav: कुंडा सीट के किंग रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, 1993 से लगातार विधायक
-
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राजमणि ने जीत हासिल की थी.
-
कोल- 80 हजार
-
ब्राह्मण- 75 हजार
-
पटेल- 50 हजार
-
मौर्य- 45 हजार
-
अुनसूचित जाति- 40 हजार
-
अन्य- 25 हजार
-
कुल मतदाता- 3,50,569
-
पुरुष- 1,89,222
-
महिला- 1,61,324
-
बिजली अनियमित रहती है.
-
पेयजल की दिक्कत है.
-
हायर एजुकेशन की सुविधा नहीं है.
-
छुट्टा जानवर से किसान परेशान हैं.