12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi Assembly Chunav: शिवपुर सीट पर बजता है भाजपा का डंका, दूसरे दलों के लिए जीतना आसान नहीं

शिवपुर का पुराना नाम चिरईगांव विधानसभा था. 2012 के परिसीमन के बाद शिवपुर विधानसभा का बना. शिवपुर विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होगा.

Varanasi Shivpur Vidhan Sabha Chunav: वाराणसी की शिवपुर सीट 2012 में अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट से बसपा के उदय लाल मौर्या दो बार विजयी हुए. बाद में उदय लाल मौर्य बीजेपी में आ गए. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने अनिल राजभर को टिकट दिया था. वो भी 2017 की मोदी लहर में चुनाव जीत गए थे. शिवपुर का पुराना नाम चिरईगांव विधानसभा था. 2012 के परिसीमन के बाद शिवपुर विधानसभा का बना. शिवपुर विधानसभा में 7 मार्च को मतदान होगा.

शिवपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- अनिल राजभर- भाजपा

  • 2012- उदय लाल मौर्य- बसपा

शिवपुर सीट से मौजूदा विधायक

  • 2017 में भाजपा के अनिल राजभर चुनाव जीते थे. 44 साल के अनिल राजभर पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

Also Read: Varanasi Assembly Chunav: शिव नगरी की दक्षिण सीट पर BJP का एकछत्र राज, 1989 के बाद दूसरे दल नहीं जीते
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मौर्य- 90 हजार

  • राजभर- 80 हजार

  • पटेल- 50 हजार

  • ठाकुर- 30 हजार

  • ब्राह्मण- 20 हजार

  • यादव- 15 हजार

  • हरिजन- 9 हजार

शिवपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,68,374

  • पुरुष- 2,01,315

  • महिला- 1,67,048

  • थर्ड जेंडर- 11

शिवपुर की जनता के मुद्दे

  • सड़कों की हालत खराब.

  • अतिक्रमण बड़ी समस्या.

  • जाम से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें