दिवाली और छठ का त्योहार नदजीक आते ही फ्लाइट के किराये ने उड़ान भर दी है. दिल्ली व मुंबई से लखनऊ आने वालों को पर चार से पांच गुना तक अधिक खर्च करना पड़ रहा है. दिवाली 12 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसे में दिल्ली व मुंबई से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म सीटें नहीं मिल रही हैं. एसी कोच में यात्रा करने वाले फ्लाइट का रुख कर रहे हैं. लेकिन, आसमान छूते किराये से उनके पसीने छूट रहे हैं.
10 नवंबर को इंडिगो की सुबह 5:45 बजे लखनऊ के लिए रवाना होने वाली डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 12,219 रुपये पहुंच गया है. इंडिगो की ही सुबह 7.55 बजे, शाम 4.30 बजे व शाम 5.30 बजे उड़ान भरने वाले डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 14,740 रुपये है. अन्य उड़ानों की भी कमोबेश यही स्थिति है. वहीं 11 नवंबर को रात 11:45 बजे दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का किराया 20,462 रुपये पहुंच गया है.
कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया
मुंबई से सुबह 5:15 बजे व सुबह 11.20 बजे लखनऊ आने वाली इंडिगो की डायरेक्ट फ्लाइटों का किराया 21,512 रुपये पहुंच गया है. कनेक्टिंग फ्लाइटों का किराया 15,761 रुपये से लेकर 25,302 रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि 11 नवंबर को डायरेक्ट फ्लाइटों का किराया 20,462 रुपये है. अगर महंगे किराये की बात की जाए तो दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ानें पांच गुना तक और मुंबई से आने वाली डायरेक्ट फ्लाइटें चार गुना तक महंगी हो गई हैं. आम दिनों में दिल्ली का टिकट चार हजार तो मुंबई का पांच हजार रुपये तक मिल जाता है. लेकिन, इन दिनों इसकी उम्मीद करना भी बेमानी है.
Also Read: दिसंबर के महीने में भारत की इन हसीन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, आपका दिल झूम उठेगात्योहार पर ट्रेनों में सीटों की मारामारी
दिवाली मनाने के लिए दिल्ली व मुंबई से लखनऊ आने वालों के लिए ट्रेनों की चेयरकार से लेकर एसी कोच तक फुल हैं. लंबी वेटिंग से यात्रियों के चेहरे पर मायूसी है. तत्काल कोटे की आस में सुस्त सर्वर अड़ंगे लगा रहा है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की वेटिंग 400 व मुंबई की 372 पार पहुंच चुकी है. दिवाली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाना है. दिल्ली व मुंबई से हजारों की तादाद में यात्री लखनऊ आते हैं. ऐसे में इन जगहों से लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 10 व 11 नवंबर को वेटिंग क्रमश: 359, 372, थर्ड एसी में 231 व 227 पहुंच गई है. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस के स्लीपर में तो इन तारीखों में सीट ही नहीं है. एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर में 10 व 11 को क्रमश: 145, 133 व थर्ड एसी में 50, रिग्रेट चल रहा है. कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में 144, रिग्रेट, थर्ड एसी में 96, 98 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस व बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में भी वेटिंग चल रही है. वहीं एलटीटी सीवान स्पेशल ट्रेन की थर्ड एसी इकॉनमी क्लास में भी सीटें खाली नहीं हैं.
Also Read: नवंबर महीने में करिए इन 9 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, मात्र इतने रुपये है किराया, जानिए पूरी डिटेल