Places To Visit In Kochi: कोच्चि (Cochin) भारत के केरल राज्य का एक अहम पर्यटन स्थल है और इसके समुद्र तट क्षेत्र में स्थित है. इसका अन्य नाम एर्णाकुलम (Ernakulam) है और यह बनारस, वेनिस और कोलकाता के साथ विश्व की छह शहरों में से एक है जो समुद्री बंदरगाहों से जुड़ा है. यह एक सांस्कृतिक जगह है. यहां पर प्राचीन और आधुनिक दोनों प्रकार की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलता है. हम आपको आज बताएगे कोच्चि में मौजूद उन खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आपको अपनी जिंदगी में एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए.
Places To Visit In Kochi
मट्टनचेरी पैलेस
कोच्चि अगर आप घूमने जा रहे हैं तो मट्टनचेरी पैलेस घूमना न भूलें. इसे डच पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. मट्टनचेरी पैलेस अब एक संग्रहालय बन चुका है. जिसमें कोच्चि के राजाओं से संबंधित सामग्री रखी गई है. यहां पर हर रोज हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.
केरल फोकलोर म्यूज़ियम
वैसे तो कोच्चि अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो केरल फोकलोर म्यूजियम जा सकते हैं. यहां एक वास्तुशिल्प गैलरी है, जिसमें केरल के विभिन्न हिस्सों को दिखाया गया है. यह संग्रहालय लकड़ी से बना है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं.
Also Read: Bangalore में घूमने के लिए ये हैं 10 बेस्ट जगहें, इस वीकेंड आप भी बना सकते हैं प्लान
परदेसी सिनेगॉग
कोच्चि में घूमने जा रहे हैं तो परदेसी सिनेगॉग जरूर जाएं. इसे कोचीन यहूदी सिनेगॉग या मट्टनचेरी सिनेगॉग के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण 1568 ई. में डेविड बेलिला और जोसेफ लेवी द्वारा किया गया था. यहां पर विदेश से भी लोग घूमने आते हैं.
मरीन ड्राइव, कोच्चि
कोच्चि में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगहों में से एक मरीन ड्राइव है. यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो विविधता, सौंदर्य के लिए लोगों के बीच मशहूर है. मरीन ड्राइव एर्णाकुलम कोच्चि के समुद्र तटीय क्षेत्र में स्थित है. यह समुद्र के किनारे पर लगभग 3 किलोमीटर की लंबाई में है और सौंदर्यपूर्ण नजारे, हवा और समुद्र दृश्य के लिए प्रसिद्ध है. यहां से सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है.
Also Read: Indian Railways: आईआरसीटीसी फरवरी में करा रहा केरल का टूर, आप भी बना लें घूमने का प्लान, जानें पूरी डिटेल
चेराई बीच
कोच्चि शहर में चेराई बीच है, जो सबसे सुंदर है. यह कोच्चि से लगभग 25 किमी और पर स्थित है. यहां पर्यटक सबसे अधिक डॉल्फिन देखने के लिए जाते हैं. सुबह से लेकर शाम तक इस बीच पर लोगों की चहल-पहल रहती है. भारत के अलावा यहां पर विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए आते हैं.
कोच्चि घूमने का सबसे अच्छा समय
आप अगर कोच्चि घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कोच्चि, केरल का एक शहर है. यहां पर साल के किसी भी समय आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि यहां पर अक्टूबर से मार्च के बीच घूमने का सबसे अच्छा समय माना जाता है. इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहाना और ठंडा रहता है.