19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों को छुट्टियों के दिन भी पेड़ों को पानी देने का निर्देश

निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी दिया जा रहा है. इसके लिए प्रतिदिन दो लाख लीटर पानी खर्च हो रहा है. वहीं पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए निगम के पास 12 स्प्रिंकलर है.

महानगर में बढ़ते प्रदूषण के कारण मौसम का मिजाज भी बदल रहा है, जिसके कारण अब गर्मी चरम पर पहुंच गयी है. कोलकाता का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से कोलकाता को झुलस से बचाने के लिए कोलकाता नगर निगम सक्रिय हो गया है. निगम के पार्क एंड स्क्ववायर विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी वाले दिन भी पेड़-पौधों को पानी देने का निर्देश दिया गया है. निगम की ओर जारी एक निर्देशिका में विभाग के कर्मचारियों को 31 मई तक दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी देने का निर्देश दिया गया है.

छुट्टी वाले दिन भी निगम के कर्मचारी दिन में दो बार पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव करेंगे. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि, अम्फन के दौरान महानगर में 10 हजार से अधिक पेड़ गिर गये थे. पर पेड़ों के गिरने के बाद उक्त संख्या ने पौधरोपण नहीं हो पाया है, जिसके कारण तपिश बढ़ रही है और कोलकाता झुलस रहा है. ऐसे में कोलकाता की ग्रीनरी को बचाने के लिए निगम की ओर से उक्त निर्देश दिया गया है. उधर, निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिलहाल दिन में दो बार पेड़-पौधों को पानी दिया जा रहा है.

इसके लिए प्रतिदिन दो लाख लीटर पानी खर्च हो रहा है. वहीं पेड़-पौधों पर पानी के छिड़काव के लिए निगम के पास 12 स्प्रिंकलर है, जिनसे महानगर में पेड़-पौधों पर पानी छिड़काव किया जा रहा है. यह 31 मई तक जारी रहेगा.

Also Read: West Bengal News: भतीजी को तारापीठ में बलि देने ले गयी मौसी, टीम गठन कर पुलिस ने तांत्रिक को दबोचा
कोलकाता को बचाने के लिए पौधरोपण पर जोर

महानगर के झुलसने से बचाने के लिए इस वर्ष मानसून के दौरान निगम वार्ड स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाये जाने की योजना बना रहा है. वनस्पति-विज्ञानिक विशेषज्ञों के सुझाव पर महानगर में पोधे रोपे जायेंगे, ताकि बारिश व चक्रवात की वजह से पेड़ों को अधिक नुकसान ना पहुंचे. वहीं, निगम छोटे फल के पौधे लगाये जाने पर विचार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें