25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा होगी और सख्त, जल्द शुरू होगा ‘सर्वे पार्क महिला थाना’

कोलकाता में महिलाओं की सुरक्षा अब और सख्त होगी. दरअसल, कोलकाता पुलिस के अंतर्गत एक और महिला थाने की शुरुआत होगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से ईस्ट डिविजन के अंतर्गत 'सर्वे पार्क महिला थाना' शुरू होने वाला है.

कोलकाता. महानगर के विभिन्न इलाकों में महिलाओं के प्रति आपराधिक मामलों का जल्द से जल्द निबटारा कर इससे जु़ड़े आरोपियों को जल्द सजा देने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से प्रत्येक डिविजन में महिला थाने का परिचालन शुरू किया गया था. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिस के अंतर्गत एक और महिला थाने की शुरुआत होगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से ईस्ट डिविजन के अंतर्गत ‘सर्वे पार्क महिला थाना’ शुरू होने वाला है. लालबाजार सूत्रों की मानें, तो आगामी 17 फरवरी को कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल कोलकाता पुलिस से जुड़ने वाले इस नये महिला थाने का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इसी दिन से आम लोगों की सेवा के लिए सर्वे पार्क महिला थाने का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा.

31 पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

लालबाजार सूत्रों की मानें, तो पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी इस निर्देश के मुताबिक इस महिला थाने में एक महिला इंस्पेक्टर, पांच महिला सब इंस्पेक्टर, पांच महिला असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 15 लेडी कांस्टेबल, तीन अस्थायी पुलिस वाहन चालक व दो वायरलेस सुपरवाइजर (टेक्निकल) पुलिसकर्मी इस थाने में तैनात रहेंगे. लालबाजार के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी बताते हैं कि इस थाने के शुरू होने से स्थानीय सर्वे पार्क पुलिस स्टेशन में अबतक महिलाओं से जुड़े लंबित मामलों को इस महिला थाने में स्थानांतरण किया जायेगा.

जिससे महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों की जांच जल्द पूरी हो सकेगी और इससे जुड़े आरोपियों को जल्द सख्त सजा मिल सके. अधिकारियों का दावा है कि इस तरह के थाने के खुलने से एक तरफ महिलाओं को महिला पुलिसकर्मियों के पास शिकायत करने में सुविधा होगी, दूसरी तरफ महिलाओं से जुड़े आपराधिक मामलों के आरोपियों को जल्द सजा मिलने से महिलाओं के प्रति आपराधिक मामलों में भी कमी आयेगी.

अबतक महानगर में आठ महिला थानों में सफलतापूर्वक हो रहा काम

कोलकाता पुलिस सूत्र बताते हैं कि महानगर में अबतक आठ विभागों में सफलतापूर्वक महिला थानों में कामकाज चल रहा है. इनमें उत्तर कोलकाता (नॉर्थ डिविजन) में अम्हर्स्ट स्ट्रीट महिला थाना, मध्य कोलकाता (सेंट्रल डिविजन) में तालतला महिला थाना, दक्षिण कोलकाता (साउथ डिविजन) में टॉलीगंज महिला थाना, ईस्ट सबर्बन डिविजन (ईएसडी) में उल्टाडांगा महिला थाना, दक्षिण पूर्व विभाग (एसइडी) में करया महिला थाना, पोर्ट डिविजन (पीडी) में वाटगंज महिला थाना, साउथ सबर्बन डिविजन (एसएसडी) में पाटुली महिला थाना और साउथ वेस्ट डिविजन (एसडब्ल्यू) में बेहला महिला थाना स्थानीय इलाकों में रहने वाली महिलाओं को हर तरह की समस्याओं में मदद करने के लिए सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है. सिर्फ ईस्ट डिविजन (ईडी) में महिला थाने की कमी थी, जिसे देखते हुए 17 फरवरी को सर्वे पार्क महिला थाने की शुरुआत करने का फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें