16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑडियो-सीरीज ‘किस्से और कहानी’ ने मेरे कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर दिया – क्रांति प्रकाश झा

टी-सीरीज ने अब अपनी ऑडियो-सीरीज 'किसी और कहानी' के साथ एक नई प्रॉपर्टी लॉन्च की है. किस्से और कहानी की इस सीरीज के नरेटर अभिनेता क्रांति प्रकाश झा हैं. शुक्रवार को ये लॉन्च होने जा रही है.

संगीत और फिल्म निर्माण के बाद, टी-सीरीज ने अब अपनी ऑडियो-सीरीज ‘किसी और कहानी’ के साथ एक नई प्रॉपर्टी लॉन्च की है. सीरीज की एक नई कहानी हर शुक्रवार को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हो रही है. किस्से और कहानी की इस सीरीज के नरेटर अभिनेता क्रांति प्रकाश झा हैं. क्रांति प्रकाश झा कहते हैं, “‘किस्से और कहानी’ जैसी ऑडियो-सीरीज कुछ ऐसी है जिसे लोग अपनी सुविधानुसार सुन सकते हैं. युवा भारत धीरे-धीरे ऑडिबल के प्रति इच्छुक होता जा रहा है, वे खासकर उस टाइम इसे सुनना पसंद करते हैं जब वे यात्रा कर रहे हों या अपने ‘मी टाइम’ का आनंद ले रहे हों”.

ऑडियो सीरीज का मिला रहा अच्छा रिस्पांस

उन्होंने आगे कहा, इसके साथ ही यह छोटी कहानियों के जादू और सुंदरता को वापस लाते हैं, जो कहीं ना कहीं पिछले कुछ समय से गायब थी. यही वजह है कि इस ऑडियो सीरीज का मुझे अब तक बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस सीरीज के दौरान कई कहानियों को सुनाते हुए मेरी खुद की बहुत सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं कि मेरे साथ भी तो ऐसा कुछ हुआ था. इस सीरीज ने मेरे कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर दिया.”

ऑडियो सीरीज भी एक तरह की एक्टिंग है

ऑडियो सीरीज के माध्यम से कहानी को कहने को भी क्रांति प्रकाश अभिनय ही करार देते हैं. वह बताते हैं कि उस दौरान मेरी आवाज वह अभिनय करती है, तभी आप उस कहानी से जुड़ते हैं. आवाज भी अभिनय का एक अहम हिस्सा है. इस बात को बताने के साथ-साथ क्रांति यह भी जानकारी देते हैं कि उनके पिता लेखक थे, इसलिए वह बचपन में अपने पिता के लिखी हुई कविता और कहानियों को पढ़कर सभी को सुनाते थे.

Also Read: IB 71 Movie Review: असल घटनाओं पर आधारित विद्युत जामवाल की फिल्म आईबी 71 में कुछ है खास तो कुछ में खायी मात
क्रांति प्रकाश के आने वाले प्रोजेक्ट्स

एक्टर, नरेटर के साथ-साथ क्रांति लेखक भी हैं, वे साफ शब्दों में कहते हैं कि उन्हें यह गुण उनके पिता की वजह से मिला है. वह राइटिंग को बहुत एन्जॉय करते हैं और उनकी प्लानिंग किताब लिखने की भी है. अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए क्रांति जानकारी देते हैं कि इस साल उनकी दो वेब सीरीज स्ट्रीम करने वाली है. बिंदिया और लाल बत्ती. लाल बत्ती बहुत ही खास है, क्योंकि इस वेब सीरीज ने उन्हें निर्देशक प्रकाश झा के साथ काम करने का मौका दिया है. एक्टर बनने के साथ ही उनकी ख्वाहिश प्रकाश झा के साथ काम करने की थी, काफी लम्बा समय लगा, लेकिन आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें