12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kriti Sanon ने ‘मि‍मी’ को लेकर किया खुलासा, करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर कही ये बात

Kriti Sanon interview : अभिनेत्री कृति सैनन बॉलीवुड का एक जानामाना चेहरा बन गईं हैं. उन्‍होंने साल 2014 में फिल्‍म 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. वह टाइगर श्रॉफ के लव इंटरेस्‍ट के तौर पर नजर आई थीं.

अभिनेत्री कृति सैनन बॉलीवुड का एक जानामाना चेहरा बन गईं हैं. उन्‍होंने साल 2014 में फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. वह टाइगर श्रॉफ के लव इंटरेस्‍ट के तौर पर नजर आई थीं. पिछले साल कार्ति‍क आर्यन संग उनकी फिल्‍म ‘लुका छिपी’ और अर्जुन कपूर के साथ ‘पानीपत’ रिलीज हुई थी. ‘लुका छिपी’ लिवइन रिलेशनशिप पर बनी थी वहीं पानीपत’ एक पीरीयड ड्रामा फिल्‍म थी. हाल ही में ए‍क इंटरव्‍यू में आनेवाली फिल्‍म मिमी और अपने करियर के उतार-चढ़ावों पर खुलकर बात की.

फिल्‍म सेरोगेसी पर आधारित है और कृति मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं. उन्‍होंने बताया कि वह इस फिल्म के लिए अपना 15 किलो वजन बढ़ा रही हैं. इसके लिए वह ब्रेकफास्‍ट में हलवा-पूरी और चना खा रही हैं. आलू के परांठे भी. कृति इस किरदार को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

बीबीसी से खास इंटरव्‍यू में अभिनेत्री ने कहा,’ मैं नहीं जानती कि वजन बढ़ाने के बाद मैं कैसे लगूंगी. इस दौरान मैं कोई दूसरा प्रोजेक्‍ट नहीं कर रही हूं. मुझे डांस करना बहुत पसंद है, गाना सुनते ही मैं थिरकने लगती हूं लेकिन मैंने अभी के लिए इसे ड्रॉप कर दिया है. मेरा पूरा फोकस अभी मिमी के लिए वजह बढ़ाया है. यह मेरे किरदार के लिए एक नये तरह का एक्‍सीपेरीमेंट होगा.’

इंटरव्‍यू में जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी‍ हिट और फ्लॉप फिल्‍मों के इस सफर को कैसे देखती हैं ? कृति ने कहा,’ जाहिर है जब फिल्‍म हिट होती है तो बहुत अच्‍छा लगता है, लेकिन फिल्‍म का फ्लॉप होना भी इसी का दूसरा पहलू हैं. आप कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन जब यह लोगों को नहीं लुभा पाती तो बुरा तो लगता है. लेकिन 2-3 सप्‍ताह बाद मैं इससे निकल जाती हूं और आगे बढ़ जाती हूं. ऐसा करना जरूरी है नहीं तो आप आनेवाले प्रोजेक्ट्स को लेकर खुद को तैयार नहीं कर सकते.’

Also Read: जाह्नवी और खुशी कपूर लॉकडाउन में कर रहीं एक-दूसरे का ख्याल, देखें Photos

अभिनेत्री ने अपनी पिछली फिल्‍म ‘पानीपत’ का जिक्र करते हुए कहा,’ यह फिल्‍म मेरी पहली पीरीयड ड्रामा फिल्‍म थी और पार्वतीबाई का किरदार बेहद खास. इस फिल्‍म के लिए मैंने जी-तोड़ मेहनत की. लेकिन दर्शकों का रिस्‍पांस नहीं मिला. रिव्‍यूज अच्‍छे थे लेकिन फिल्‍म दर्शकों को नहीं लुभा पाई. फिल्‍म की रिलीज का समय काफी मायने रखता है.कई बार फिल्‍मों का क्‍लैश भी नुकसान का बड़ा कारण बनता है.’

कृति ने ‘राब्‍ता’ को खास फिल्‍मों में से एक बताया. उन्‍होंने कहा,’ भले ही यह फिल्‍म फ्लॉप रही लेकिन इस फिल्‍म ने मुझे एक कलाकार के तौर पर उभारा. इस फिल्‍म में मैंने रिस्‍क लिया, कड़ी मेहनत की. हमेशा ही आपकी फिल्‍म हिट हो जाये, ऐसा नहीं होता. हर फिल्‍म आपको सीखाती है वह हिट हो या फ्लॉप, क्‍योंकि आप अपने किरदार में गुम होकर उसे निभाते हैं.’ हालांकि इसी साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ हिट रही थी. छोटे शहर की लड़की बिट्टी के किरदार में उन्‍होंने दर्शकों को दिल जीता.

कृति ने कहा,’ मैं हमेशा ही चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने के लिए खुद को तैयार करती हूं. हर फिल्‍म में मैंने एक अलग किरदार निभाया है. मेरा सफर रोलर-कोस्‍टर की तरह. कभी हिट तो कभी फ्लॉप. नाकामयाबी से खुद को निकालना बेहद जरूरी है.’

अभिनेत्री ने कहा,’ डायरेक्‍टर का भरोसा बेहद जरूरी होता है. मेकअप आर्टिस्‍ट भी एक‍ अहम भूमिका निभाते हैं आपके किरदार को नया रूप देने में. मुझे याद है जब एक शख्‍स ने अश्विनी (अश्विनी अय्यर तिवारी) को कहा था कि आप बेरली की बर्फी में कृति को क्‍यो साइन कर रहे हो ? लेकिन उन्‍होंने मुझपर भरोसा किया.’

उन्‍होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए कहा,’ श्रीदेवी जी एक महान अभिनेत्री थीं और शांत स्‍वभाव की थी. लेकिन कैमरे के सामने हम उनका एक नया ही रूप देखते थे. उन्‍होंने हर चैलेंज को लिया. वैसे ही आप पर्सनली एक अलग शख्‍स हो सकते हैं लेकिन कैमरे के सामने खुद को साबित करना होगा. मैं उन्‍हीं फिल्‍मों में काम करती हूं जिसकी स्क्रिप्‍ट मुझे पसंद आती है.’

अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘बच्‍चन पांडे’ के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ मैं अक्षय कुमार के साथ इस फिल्‍म में सोलो दिखूंगी. इससे पहले मैं उनके साथ सिंह इज ब्लिंग और हाउसफुल सीरीज में नजर आ चुकी हूं. वह एक कोस्‍टार के तौर पर अद्भुत हैं. वह शानदार कलाकार हैं, वह मेरे भी पसंदीदा कलाकार है. वह हमेशा एनर्जी से भरे रहते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि यह इंडस्‍ट्री आपको पूरी तरह से बदल देती है. आप कई तरह के लोगों से मिलते हैं, लेकिन सफलता के लिए आपको जमीन से जुड़े रहना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें