25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rajamouli को होनी चाहिए 6 महीने की जेल? ये क्या बोल गए KRK, जानिए पूरा मामला

केआरके ने एसएस राजामौली की फिल्म को उतना अच्छा रिव्यू नहीं दिया था. एक्टर ने कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, RRR एक फुल टाइम साउथ मसाला फिल्म है जिसका कोई सिर पैर नहीं है.'

RRR Review: निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा रहा है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की दोस्ती फैंस को भा गई. कहानी, फिल्म के सीन्स, डायलॉग सब दर्शकों के दिल पर छा गई है. लेकिन एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके को ये फिल्म उतनी पसन्द नहीं आई. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है.

केआरके का लेटेस्ट ट्वीट

केआरके हर बार किसी ना किसी फिल्म का रिव्यू करते है. पिछली बार उन्होंने प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे-श्याम को सुपरहिट बताया था. अब उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म को उतना अच्छा रिव्यू नहीं दिया था. एक्टर ने कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने लिखा, RRR एक फुल टाइम साउथ मसाला फिल्म है जिसका कोई सिर पैर नहीं है.’

RRR वह बकवास फिल्म है…

अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा, फिल्म #RRR वह बकवास फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहले कभी नहीं बनी. ये फिल्म इंसान के दिमाग की कोशिकाओं को ध्वस्त कर देती है जिससे वो एक जीवित मुर्दा बन जाता है. यह भारत में बनी अब तक की सबसे खराब फिल्म है. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ को ‘मुगल-ए-आजम’ बता देना चाहिए. मेरी तरफ से इस फिल्म को 0 स्टार.’

मैं इसे गलती नहीं कह सकता…

एक अन्य ट्वीट में कमाल राशिद खान ने लिखा, मैं इसे गलती नहीं कह सकता लेकिन मैं इसे सबसे बड़ा क्राइम कहूंगा. 600 करोड़ के बजट वाली इस बकवास फिल्म #RRR को बनाने के लिए निर्देशक #राजामौली को कम से कम 6 महीने की जेल होनी चाहिए.

राधे-श्याम को लेकर केआरके ने कही थी ये बात

केआरके के ट्वीट का हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर यूजर्स मजाक बना रहे है. साथ ही उन्हें ऐसे ट्वीट ना करने की सलाह भी दे रहे है. हाल ही में फिल्म राधे-श्याम को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था, राधेश्याम एक अच्छी फिल्म है और यह एक निश्चित शॉट हिट होने वाली है. श्रेय निदेशक को जाता है!

Also Read: RRR Movie Review: सिनेमा के जादुई अनुभव का एहसास करवाती है आरआरआर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें