11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kurmi Protest: रेल चक्का जाम के तीसरे दिन दक्षिण पूर्व रेलवे की 64 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द

पश्चिम बंगाल में दो दिन से चल रहे कुड़मी समाज के आंदोलन का असर चक्रधरपुर रेल मंडल पर भी पड़ रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल में विभिन्न रुट की सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हो गयी हैं. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों की आवाजाही ठप है.

पश्चिम बंगाल में दो दिन से चल रहे कुड़मी समाज के आंदोलन का असर चक्रधरपुर रेल मंडल पर भी पड़ रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल में विभिन्न रुट की सैकड़ों ट्रेनें प्रभावित हो गयी हैं. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गयी है. इससे छोटे-बड़े सभी स्टेशनों में यात्रियों पर असर पड़ा है, शाम ढलते ही स्टेशनों पर सन्नाटा पसर जाता है. ट्रेनों के नहीं चलने के कारण रेल सुरक्षा बलों ने स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. आरपीएफ जवानों की ओर से प्लेटफार्म व आसपास में गश्ती की जा रही है.

रेल बंदी के तीसरे दिन हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग व विभिन्न रूट की एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे ने रद्द कर दिया है. 7 अप्रैल को चक्रधरपुर-गोमो मेमू समेत विभिन्न रूट की 64 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न रूट की रद्द ट्रेनों की सूची चक्रधरपुर, रांची, खड़गपुर व आद्रा रेल मंडलों को भेज दी है.

Also Read: Indian Railways: भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन अब हर दिन चलेगी, कुड़मी आंदोलन की वजह से एक दर्जन ट्रेनें रद्द
ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

  • 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18011/18013/ 08695 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस

  • 18085 केजीपी-राकां मेमू एक्सप्रेस

  • 18116 सीकेपी-गोमो मेमू एक्सप्रेस

  • 13301 धनबाद-टाटा एक्सप्रेस

  • 13512 आसन-टाटा एक्सप्रेस

  • 18183 टाटा-धनबाद एक्सप्रेस

  • 12883 एसआरसी-पीआरआर एक्सप्रेस

  • 18036 हटे-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 18035 केजीपी-एचटीई एक्सप्रेस

  • 18184 धनौर-टाटा एक्सप्रेस

  • 13511 टाटा- आसनसोल एक्सप्रेस

  • 12884 पीआरआर-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 13302 टाटा-धन एक्सप्रेस

  • 18086 आरएनसी-केजीपी मेमू एक्सप्रेस

  • 18115 गोमो-सीकेपी मेमू एक्सप्रेस

  • 18012/18014/ 08696 सीकेपी- हावड़ा एक्सप्रेस

  • 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

  • 12827 हावड़ा- पुरुलिया एक्सप्रेस

  • 18181 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

  • 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो

  • 12814 टाटा-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी

  • 22861 हावड़ा-केबीजे एक्सप्रेस

  • 18033 हावड़ा-जीटीएस एक्सप्रेस

  • 20827 जेबीपी-एसआरसी हमसफर

  • 22823 बीबीएस-एनडीएलएस राजधानी

  • 18009 एसआरसी-एआईआईआई एक्सप्रेस

  • 12152 एसएचएम-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 12151 लट्टू-शालीमार एक्सप्रेस

  • 28182 कीर-टाटा एक्सप्रेस

  • 13288 रजपब-दुर्ग एक्सप्रेस

  • 22843 बसपा-पंबे एक्सप्रेस

  • 18011/18013/ 08696 हावड़ा-सीकेपी एक्सप्रेस 8 अप्रैल को

  • 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी 8 अप्रैल को

  • 22862 केबीजे-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18034 जीटीएस-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस

  • 12860 हावड़ा-छ.म.प्र. एक्सप्रेस

  • 12870 हावड़ा-छ.म.प्र. एक्सप्रेस

  • 12875 पुरी-आवत एक्सप्रेस

  • 12022 बीबीएन-हव्वा जनशताब्दी

  • 18030 एसएचएम-एलटीटी एक्सप्रेस

  • 12813 हावड़ा-टाटा एक्सप्रेस

  • 18478 वाईएनआरके-पुरी एक्सप्रेस 06 अप्रैल परिवर्तित मार्ग से चलेगी

  • 12810 हावड़ा-छमप्र एक्सप्रेस

  • 12906 एसएचएम-पीबीआर एक्सप्रेस

  • 18615 हावड़ा-हटे एक्सप्रेस

  • 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस

  • 12905 पीबीआर-एसएचएम एक्सप्रेस 06.04.23 को टाटाक्नी-पीआरआर-बीकेएससी-टेलीड्रा-एमडीएन के जरिए डायवर्ट किया गया

  • 18005 हावड़ा-जदब एक्सप्रेस

  • 12834 हावड़ा-आदि एक्सप्रेस

  • 18006 जेडीबी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 18477 पुरी-यनारक एक्सप्रेस 07 अप्रैल को एसबीपीआईजेएसजीआर-आईबी से डायवर्ट होकर चलेगी

  • 18616 हटे-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

  • 18029 लोकमान्य तिलक-शालीमार एक्सप्रेस

  • 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12876 आवत-पुरी एक्सप्रेस

  • 12151 एलटीटी-एसएचएम एक्सप्रेस 5 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चल रही है

  • 12833 आदि-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 15630 एसएचटीटी- टीबीएम एक्सप्रेस

  • 18478 वाईएनआरके-पुरी एक्सप्रेस

  • 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस

Also Read: Indian Railways News: कुड़मी आंदोलन का रेल परिचालन पर दिख रहा असर, आज भी कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें