बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता ने साल 2012 में इश्कजादे के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और एक मल्टी टैलेंटेड अभिनेता के रूप में खुद के लिए एक जगह बनाने में कामयाब रहें. आज अर्जुन और तब्बू की फिल्म कुत्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई. आसमान भारद्वाज द्वारा अभिनीत, फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और कोंकणा सेन शर्मा भी हैं. हालांकि मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है, फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है. लोग इसे पाइरेटिड साइट्स से डाउनलोड भी करने लगे है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कुत्ते’ के लीक होने से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इसका असर देखने को मिल सकता है. कुत्ते विभिन्न टोरेंट साइटों जैसे तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, टेलीग्राम, मूवीरुलेज, यूटोरेंट पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और एचडी प्रिंट में उपलब्ध है. ध्यान देने के लिए, कुत्ते साल 2023 की पहली रिलीज है. गौरतलब है कि कुत्ते पहली फिल्म नहीं है, जो ऑनलाइन लीक हुई है. सर्कस, उंचाई, दृश्यम 2, अवतार: द वे ऑफ वॉटर आदि फिल्में भी पाइरेसी का शिकार हुई हैं.
कुत्ते की कहानी गोपाल (अर्जुन कपूर) और पाजी (कुमुद मिश्रा) की हैं, जो पुलिस की वर्दी में तो हैं, लेकिन काम ड्रग डीलर्स और गैंगस्टर्स के लिए करते हैं. एक बड़ा गैंगस्टर भाऊ (नसीरुद्दीन शाह) अपने प्रतिद्वंदी गैंगस्टर्स के खात्मे के लिए इन्हे सुपारी देता हैं और वे कर भी देते हैं, लेकिन पुलिस के बड़े अधिकारी के हत्थे चढ़ जाते हैं. जिससे पुलिस से निलंबन की तलवार दोनों पर लटक जाती हैं. फिल्म को डार्क ह्यूमर के साथ सशक्त ढंग से पेश किया गया है. समय-समय पर यह फिल्म आपको हंसाती रहती हैं. खास बात ये हैं कि कहीं भी मामला गैर जरुरत वाला नहीं हुआ है. कुलमिलाकर आसमान भारद्वाज ने अपनी पहली फिल्म से यह बात साबित कर दी हैं कि भारद्वाज लिगेसी आनेवाले समय में मजबूत हाथों में रहने वाली हैं.