16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Japan Open 2022: लक्ष्य सेन जापान ओपन के दूसरे दौर में बाहर, अर्जुन-कपिला भी हारे

लक्ष्य सेन को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से तीन गेम तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बुधवार को यहां स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से तीन गेम तक चले मैच में हार का सामना करना पड़ा. अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला. यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है.

अर्जुन-कपिला भी हारे

विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर विश्व रैंकिंग में 26वें नंबर पर पहुंचने वाली एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की तेजी से उभरती पुरुष युगल जोड़ी कोरिया के चोई सोल ग्यू और किम वॉन हो से 21-19, 21-23, 15-21 से हार गई. जूही देवांगन और वेंकट गौरव प्रसाद की मिश्रित युगल जोड़ी को केवल 23 मिनट में चीनी के झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.

Also Read: IND vs HK: एशिया कप में आज हांगकांग का सामना करेगी टीम इंडिया, यहां देखें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
जापान ओपन के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणॉय

महिला एकल: साइना नेहवाल

पुरुष युगल: कृष्ण प्रसाद गरगा / विष्णुवर्धन गौड़ पंजुला, एमआर अर्जुन / ध्रुव कपिला

महिला युगल: त्रिशा जॉली / गायत्री गोपीचंद, अश्विनी भट / शिखा गौतम

मिश्रित युगल: वेंकट गौरव प्रसाद / जूही देवांगन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें