14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 11,999 में आया LAVA Storm 5G, इसके फीचर्स आपको खुश कर देंगे

LAVA Storm 5G Sale - लावा ने भारत में अपने लेटेस्ट स्टॉर्म 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में लॉन्च किया है और कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन में आपको काफी जबरदस्त स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. चलिए इस बजट स्मार्टफोन के बारे में डीटेल से जान लेते

LAVA Storm 5G Launched: लावा के स्मार्टफोन्स बायर्स द्वारा भारत में काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स की कीमत तो अफोर्डेबल होती ही लेकिन इनमें आपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी काफी जबरदस्त देखने को मिल जाता है. मुख्य तौर पर यह कंपनी भारत में उन बायर्स को टारगेट करता है जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हों जिसमें उन्हें फीचर्स पर ज्यादा समझौता न करना पड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें लावा के पास एंट्री सेगमेंट से लेकर मिड रेंज सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जिनमें से ग्राहक अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी एक सही ऑप्शन चुन सकते हैं. स्मार्टफोन्स के इसी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए अब कंपनी ने भारत में अपने लेटेस्ट स्टॉर्म 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कीमत के हिसाब से इस स्मार्टफोन में आपको काफी जबरदस्त फीचर्स और स्पेक्स देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के प्राइस, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

LAVA Storm 5G Specifications

अगर आप लावा के इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में मालूम होना बेहद जरुरी है. LAVA Storm 5G के स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का एक FHD+ IPS डस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में L1 टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया है जिस वजह से इसके डिस्प्ले में आपको क्लियरिटी काफी जबरदस्त मिल जाती है. स्टोरेज के लिहाज से देखा जाए तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है. आप अगर चाहें तो रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी की मदद से इसे 16GB तक बढ़ा सकते हैं. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक काफी पॉवरफुल चिपसेट है और AnTuTu पर इसने 4,20,000 तक पॉइंट्स स्कोर किये हैं.

Also Read: iPhone 15 पर होगी 8000 रुपये से ज्यादा की बचत, जानें क्या हैं ऑफर्स

LAVA Storm 5G Camera and Battery

अगर आप फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. LAVA Storm 5G के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है और यह 33W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में आपको वॉल माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को गेल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

फर्स्ट सेल के दौरान मिलेगा बंपर डिस्काउंट

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी पहली सेल आज यानी 28 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को Amazon के अलावा लावा ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपये रखी है लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इसे 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, बैंक ऑफर के साथ फोन का लिमिटेड स्टॉक 1,500 रुपये की एडिशनल डिस्काउंट भी दी जा रही है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर बायर्स इस स्मार्टफोन को महज 11,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Also Read: 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 13 Pro, जानें और क्या होगा खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें