13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा से पहले ओडिशा में लक्ष्मी बस सेवा की सौगात, नवीन पटनायक ने 36 बसों को दिखाई हरी झंडी

मलकानगिरि जिले से ही उन्होंने एक रुपये किलो चावल, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ किया था. आज लक्ष्मी बस योजना क शुभारंभ कर वह काफी प्रसन्न हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य की परिवहन व्यवस्था में रुपांतरण होगा. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गांव-गांव में समृद्धि आयेगी.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मलकानगिरि से लक्ष्मी बस योजना (सस्ती बस सेवा) का शुभारंभ किया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मलकानगिरि उनके लिए काफी प्रिय है. मलकानगिरि ही ओडिशा के विकास का लॉन्च पैड है. मुख्यमंत्री ने पहली बस के 10 रुपये का टिकट खरीद कर मलकानगिरि से एमवी 03 तक की यात्रा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मलकानगिरि जिले से ही उन्होंने एक रुपये किलो चावल, बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का शुभारंभ किया था. आज लक्ष्मी बस योजना क शुभारंभ कर वह काफी प्रसन्न हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य की परिवहन व्यवस्था में रूपांतरण होगा. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गांव-गांव में समृद्धि आयेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में पूरे राज्य में 1000 से अधिक बस चलेंगे. मलकानगिरि जिले से गुरुवार (12 अक्टूबर) को 36 बसों का चलना प्रारंभ हुआ. मलकानगिरि के 111 पंचायतों को बस सुविधा आज से मिलेगी.

सौगात

  • मलकानगिरि से योजना का शुभारंभ, पहले चरण में छह जिले जुड़ेंगे

  • 111 पंचायतों में लक्ष्मी बस सेवा शुरू सीएम ने 36 बसों को किया रवाना

  • राज्य सरकार इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चलायेगी 1000 बसें

खास बातें

  • सीएम ने दस रुपये का टिकट खरीद कर मलकानगिरि से एमवी 03 तक की यात्रा की

  • पहले चरण में मलकानगिरि जिले के साथ साथ-साथ नवरंगपुर, कोरापुट, रायगडा, गजपति व कंधमाल जिले में इस योजना के तहत बसें चलायी जायेंगीं

  • सीएम ने मलकानगिरि जिले के 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उदघाटन किया

योजना का लक्ष्य

  • जिला मुख्यालयों व राजधानी को ग्राम पंचायतों से जोड़ना

Undefined
दुर्गा पूजा से पहले ओडिशा में लक्ष्मी बस सेवा की सौगात, नवीन पटनायक ने 36 बसों को दिखाई हरी झंडी 2
Also Read: पशुपालन व अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा ओडिशा, बोले नवीन पटनायक के सलाहकार असित कुमार त्रिपाठी

600 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मलकानगिरि जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उदघाटन किया. साथ ही, 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी .उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जायेगा. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रमेश माझी, राज्य के परिवहन मंत्री टुकुनी साहू समेत अन्य नेता व वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

Also Read: ओडिशा में मिशन शक्ति स्कूटर : सीएम नवीन पटनायक ने 15 हजार महिलाओं को सौंपी स्कूटर की चाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें