विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. उम्मीद की जा रही थी फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. अब जो कमाई के आंकड़े सामने आये हैं उससे साफ है कि लाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की है. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में तैयार फिल्म बृहस्पतिवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
फिल्म ‘लाइगर’ का निर्माण जगन्नाथ और चार्मी कौर के बैनर पुरी कनेक्ट्स, अपूर्व मेहता के अलावा करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है. निर्माताओं ने शुक्रवार को बताया, ”विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ने दुनिया भर में 33.12 करोड़ रुपये की कमाई की है.” मुक्केबाज ‘लाइगर’ पर आधारित फिल्म में ”अभिनेता देवरकोंडा हकलाने वाले ‘किकबॉक्सर’ की भूमिका निभाते हैं. देवरकोंडा के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे, राम्या कृष्णा, रोनित रॉय और विशु रेड्डी भी नजर आ रहे हैं. प्रसिद्ध मुक्केबाज माइक टायसन विशेष किरदार में दिख रहे हैं.
बता दें कि, विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है. अनन्या पांडे मूवी में तान्या का रोल निभा रही है. वो विजय की प्रेमिका के रोल निभा रही है. वर्ष 2011 में परदे पर उतरी तेलुगु फिल्म ‘‘नुव्विला” से अभिनय की दुनिया में कदम रखने देवरकोंडा ने कहा कि वह हिन्दी फिल्मों के अभिनेता रणबीर कपूर से खासे प्रभावित रहे हैं और उनकी फिल्में आज भी देखते हैं.
Also Read: Liger Movie Review: सब्र का इम्तिहान लेती है, विजय देवरकोंडा की कमजोर कहानी वाली फिल्म ‘लाइगर’
हिन्दी फिल्मों के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर जोर पकड़ते रुझान के बारे में अभिनेता विजय देवरकोंडा ने कहा था कि ‘सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि फिल्में सोशल मीडिया पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में देखी जाती हैं..हालांकि, लोगों के मन में अगर कुछ वास्तविक चिंताएं या गलतफहमियां हैं, तो हमें इन्हें समझकर इनका समाधान करने की जरूरत है.’