20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maa Mahalakshmi: दिन में तीन बार रंग बदलती है मां महालक्ष्मी की मूर्ति, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर

Maa Mahalakshmi: भारत अपनी ऐतिहासिक और संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे एक ऐसे मंदिर के बारे में जो कई बार रंग बदलती है.

Undefined
Maa mahalakshmi: दिन में तीन बार रंग बदलती है मां महालक्ष्मी की मूर्ति, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर 5

Maa Mahalakshmi: भारत अपनी ऐतिहासिक और संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे एक ऐसे मंदिर के बारे में जो कई बार रंग बदलती है.

Undefined
Maa mahalakshmi: दिन में तीन बार रंग बदलती है मां महालक्ष्मी की मूर्ति, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर 6

रंग बदलने वाली मंदिर

दरअसल भारत के जबलपुर में स्थित श्री मां महालक्ष्मी शक्तिपीठ की मंदिर है. इस मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. यहां पर वैसे तो सभी दिन भक्तों की लाइन लगी रहती है, लेकिन शुक्रवार के दिन यहां खास भीड़ देखने को मिलती है. बताया जाता है कि यह मंदिर इस दिन रंग बदलती है.

Also Read: PHOTOS: धनतेरस पर इस मंदिर में कुबेर की नाभी में घी लगाने से होती है धन की बरसा, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर
Undefined
Maa mahalakshmi: दिन में तीन बार रंग बदलती है मां महालक्ष्मी की मूर्ति, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर 7

क्या है मंदिर की खासियत

मां लक्ष्मी की इस मंदिर में सुबह में सूर्य की पहली किरण उनके चरणों पर पड़ती है. इसके बाद सूर्य की किरण देवी लक्ष्मी के मुखमंडल पर पड़ती है. इस दौरान मां की मूर्ति सोने की तरह दिखाई देती है. बताया जाता है कि यहां मां लक्ष्मी की प्रतिमा दिन में तीन बार अपना रंग बदलती है. सुबह में सफेद, दोपहर में पीला और शाम को मां लक्ष्मी की प्रतिमा नीली दिखाई देती है.

Undefined
Maa mahalakshmi: दिन में तीन बार रंग बदलती है मां महालक्ष्मी की मूर्ति, न हो यकीन तो देख लें तस्वीर 8

मंदिर का इतिहास

बता दें इस मंदिर का इतिहास 1100 वर्ष पुराना है. इस मंदिर के गर्भगृह में अष्टदल कमल, द्वादश राशि व नवग्रह और महालक्ष्मी की मूर्ति है. एक खास बात यह भी है कि करीब 25 वर्ष से यहां पर अखंड-ज्योति जलती हुई आ रही है. देश-विदेश से भक्त इस अद्भुत नजारों को देखने के लिए आते हैं. यहां मान्यता है कि जो भी भक्त नारियल को रक्षा सूत्र में बांधकर रखा जाता है उसकी सभी मनोकामना माता जी पूरी करती हैं

Also Read: Hindu Temples: ये हैं पाकिस्तान के 3 प्रसिद्ध हिंदू मंदिर, आपने देखा क्या?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें