14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के मदरसा में विषाक्त भोजन खाने से 19 छात्र बीमार, चूहा मारने की दवा मिलाये जाने की आशंका

नमाज पढ़ने के बाद 20 छात्रों ने मेस में एक साथ खाना खाया. खाना खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी. इसके बाद उन्हें कांडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.

गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा इस्लामियां के 19 छात्र शनिवार को विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. उन्हें तत्काल मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार, सभी छात्रों की स्थिति खतरे से बाहर है. मदरसा इस्लामिया के जामा मस्जिद के इमाम प्रधान शिक्षक अब्दुल मजीद ने बताया कि सुबह आठ बजे बच्चों ने नाश्ता कर एक बजे तक क्लास किया.

इसके बाद नमाज पढ़ने के बाद 20 छात्रों ने मेस में एक साथ खाना खाया. खाना खाते ही उन्हें उल्टी होने लगी. इसके बाद उन्हें कांडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां चिकित्सक न होने पर सभी बच्चों को मझिआंव रेफरल अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि मेस में ही चूहा मारने की दवा देखी गयी है.

कयास लगाया जा रहा है कि भोजन बनते समय किसी ने उसे भोजन में मिला दिया है. विषाक्त भोजन खाने से मझिआंव थाना क्षेत्र के घुरुआ गांव निवासी नौशाद खान के पुत्र गुलाम गौस (19 वर्ष), छत्तीसगढ़ के वाडफनगर निवासी इम्तेयाज खान के पुत्र अली रजा (12वर्ष), छत्तीसगढ़ के ही चंदन नगर के मुमताज के पुत्र रौसुल अंसारी (11वर्ष), कांडी निवासी नसरुदीन खान के पुत्र शाहरुख खान (15वर्ष),

चिनियां निवासी अब्दुल रहीम के पुत्र सहजाद हासमिन (10वर्ष), कांडी के सड़की निवासी बेचन खान के पुत्र सलमान (12वर्ष), सेतो निवासी इस्लाम के पुत्र खुर्शीद रजा (14 वर्ष) तथा भुडुआ निवासी हाकिम अंसारी के पुत्र सैयद आलम (13 वर्ष) की हालत खराब होने लगी. उन्हें दवा के साथ साथ स्लाईन भी चढ़ाया जा रहा है. 11 छात्रों को सिर्फ दवा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें