15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का मददगार प्रयागराज में हुआ गिरफ्तार, अतिन जफर का बरेली कोर्ट में आज होगी पेशी

पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को भगाने के आरोपी अतिन जफर को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है. अतिन जफर पर माफिया अशरफ के केंद्रीय कारागार-दो बरेली में बंद रहने के दौरान अवैध मुलाकात कराने का आरोप है. पुलिस 6 महीने से तलाश में जुटी थी.

Bareilly: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को भगाने के आरोपी अतिन जफर को शुक्रवार रात प्रयागराज (इलाहाबाद) से गिरफ्तार कर लिया है. अतिन जफर पर माफिया अशरफ के केंद्रीय कारागार-दो बरेली में बंद रहने के दौरान अवैध मुलाकात कराने का आरोप है. उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था. मगर, 6 महीने से पुलिस तलाश में जुटी थी. पुलिस वारंट लेकर शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची थी. प्रयागराज पुलिस की मदद से उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. मगर, अब बरेली लाया जा रहा है.

बरेली के बिथरी थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

शहर के बिथरी चैनपुर थाने में माफिया अतीक-अशरफ के साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, आतिन जफर समेत कई लोगों के खिलाफ मार्च में एफआईआर दर्ज की गई थी. इन लोगों पर आरोप था कि यह जेल में अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाते थे. इसके बाद से ही अतिन जफर फरार चल रहा था. हालांकि, लल्ला गद्दी और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. यह सभी आरोपी जेल में हैं.

इस मामले में कोर्ट ने आतिन जफर और गुड्डू बमबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दो टीमें प्रयागराज भेजी थी. पहले एक दरोगा वारंट तामील कराने प्रयागराज पहुंचे. इसके बाद एक और टीम प्रयागराज के लिए रवाना की गई. दरोगा ने जब वारंट चस्पा किया और वहां से लौट आए. इसके बाद अतिन जफर बेखौफ होकर बाहर निकला, तो उसे प्रयागराज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. बरेली पुलिस आतिन जफर को देर रात बरेली के लिए लेकर रवाना हुई.

Also Read: बरेली: कुतुबखाना पुल से राहगीर पर गिरी शटरिंग, इलाज के दौरान हुई मौत, एमडी-ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर
24 फरवरी को असद के एटीएम से निकाले थे रुपये

आरोपी अतिन जफर ने 24 फरवरी 2023 की रात 9 बजे लखनऊ में असद के एटीएम से रुपये निकाले थे. इस दौरान आतिन जफर की फोटो कैद हो गई थी. प्रयागराज में 24 फरवरी को ही उमेश पाल की दोपहर में हत्या की गई. आरोप है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए असद ने अपना मोबाइल और एटीएम लखनऊ में छोड़ दिया था. इससे पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके और उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे असद को बचाया जा सके. हालांकि, असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी.

अब सद्दाम की तलाश

बरेली पुलिस एक लाख के ईनामी माफिया अशरफ के साले सद्दाम, और गुड्डू बमबाज की तलाश में जुटी है.सद्दाम के दुबई में होने की फोटो मिली थी, लेकिन पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई. इसके अलावा गुड्डू बमबाज भी फरार चल रहा है.

पत्रकार बनकर की थी माफिया की हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 24 अप्रैल की रात को पुलिस घेरे में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जो पत्रकार बनकर पुलिस के काफिले के नजदीक पहुंचे थे, और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान करीब 18 राउंड गोलियां चलीं. इसमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें