बिहार की राजनीति में फेरबदल होने के बाद से भाजपा समेत दूसरे दलों के नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हो गए हैं. इसी क्रम में अब लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधे सीधे हमला बोला है. उन्होंने कहा की 2024 के बाद नीतीश कुमार और जदयू का नाम लेने वाला नहीं रहेगा. नीतीश कुमार द्वारा बार-बार जनादेश का किया गया अपमान हार का कारण बनेगा.
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि सीबीआई और इडी भारत की स्वतंत्र संस्थाएं हैं. उसकी कार्रवाई से सही लोगों क्यों घबरायेंगे. अगर कोई कह रहा है कि इस स्वतंत्र संस्था का दुरुपयोग हो रहा है, यह कहना उचित नहीं है.
चिराग पासवान ने कहा कि कई बार सीबीआई और ईडी के छापेमारी की टाइमिंग को लेकर सवाल उठते हैं. लेकिन ऐसे में भी जिसने गलत नहीं किया, जिसके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है, वह क्यों डरेगा. जिसने गलत किया है वह आज ना कल जरूर पकड़े जायेंगे.
चिराग पासवान ने कहा कि किसी के कहने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नीतियों और सिद्धांतों से समझौता कर उसी जंगलराज वाले के साथ चले गये. जिसके साथ कभी नहीं जाने की कसमें खाते थे. हर राजनीतिक दल का अपना एजेंडा होता है. वह पार्टी अपने एजेंडे पर काम करती है.
चिराग ने कहा की बिहार में क्षेत्रीय दल का प्रभाव समाप्त नहीं होगा. उन्होंने कहा की राजनीति डरकर नहीं की जा सकती है, राजनीति में विश्वास जरूरी है. लेकिन नीतीश कुमार इतना डर गये कि रातों-रात गठबंधन बदलने का निर्णय ले लिया, यही डर नीतीश कुमार और जदयू को समाप्त करेगी.
बिहार में अभी बनी जदयू और राजद की सरकार बहुत जल्द गिरेगी. नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होकर नया गठबंधन बनायेंगे. और नया गठबंधन बनाते ही बिहार में मध्यावधि चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि लोजपा ने आज से अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है.
Also Read: पटना में घरों की छत पर लगा सकेंगे सोलर संयंत्र, ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
सितंबर के तीसरे सप्ताह में लोजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होगा. जिसमें बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मिशन पर विस्तार से चर्चा की जायेगी. प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र विवेक, संजय पासवान, इंदिरा देवी, सुदर्शन सिंह, अजय कुमार टाइगर सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.