22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकाल लोक महोत्सव : उज्जैन में 11 अक्टूबर को खरसावां के छऊ नृत्य की प्रस्तुति देंगे झारखंड के कलाकार

महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 अक्टूबर को खरसावां शैली के छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी. झारखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहेंगे. छऊ गुरु परमानंद नंदा के नेतृत्व में टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उज्जैन पहुंच गयी है.

Mahakal Folk Festival: खरसावां : महाकाल की नगरी मध्य प्रदेश के उज्जैन में आयोजित होने वाले महाकाल लोक महोत्सव (सांस्कृतिक कार्यक्रम) में झारखंड की खरसावां शैली के छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से 11 अक्टूबर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिये छऊ गुरु परमानंद नंदा के नेतृत्व में खरसावां के देहरीडीह के भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र की 15 सदस्यीय छऊ नृत्य टीम उज्जैन पहुंच गयी है. छऊ गुरु परमानंद नंदा ने बताया कि महाकाल लोक महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

उज्जैन में 11 अक्टूबर को छऊ नृत्य का कार्यक्रम

महाकाल की नगरी उज्जैन में 11 अक्टूबर को खरसावां शैली के छऊ नृत्य की प्रस्तुति होगी. झारखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहेंगे. छऊ गुरु परमानंद नंदा के नेतृत्व में खरसावां के देहरीडीह के भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र की 15 सदस्यीय छऊ नृत्य टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उज्जैन पहुंच गयी है.

Also Read: झारखंड में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.30 लाख की बीयर जब्त, साइबर अपराधी ऊंची कीमत पर खरीदते थे शराब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे महाकाल लोक महोत्सव का उद्घाटन

छऊ गुरु परमानंद नंदा ने बताया कि महाकाल लोक महोत्सव का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. प्रधानमंत्री के सामने छऊ नृत्य पेश करने को लेकर देहरीडीह के कलाकार काफी उत्साहित हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के अलग-अलग क्षेत्र के कलाकारों द्वारा नृत्य-संगीत पेश किया जायेगा.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड की चाकुलिया गौशाला के दीयों से रोशन होंगे दिल्ली, कोलकाता समेत कई शहर, ये है खासियत

शिकारी नृत्य पेश करेगी टीम

छऊ गुरु परमानंद नंदा ने बताया कि महाकाल लोक महोत्सव में उनकी टीम भगवान शिव व भष्मासुर प्रसंग पर आधारित शिव तांडव व पशु-पक्षियों के शिकार को रोकने के लिये नृत्य के जरिये जागरूकता फैलाने से संबंधित शिकारी नृत्य पेश करेगी. छऊ नृत्य दल में मुख्य रूप से परमानंद नंदा, सोनू लौहा, डंगल हेंब्रम, सुखराम सामंत, रघु सामंत, ठाकुर मछुआ, सोनिया गोप, सुकुरमनी पाडेया, सुमी हेंब्रम, गोरिता जामुदा, रामनाथ सामंत, सुखदेव सामंत आदि कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें