Happy Navratri: अगर आपने नवरात्रि के व्रत रखे हुए हैं, तो आपको यह जानने की इच्छा जरूर होगी कि व्रत में क्या क्या करना चाहिए और क्या-क्या नहीं करनी चाहिए? चेतन आश्रम की महंत व ज्योतिषाचार्य साध्वी पुनीता चेतन ने बताया कि नवरात्र शुरू हो चुके हैं और अभी 5 दिन और व्रत रखे जाने शेष हैं.
नवरात्रि व्रत के दौरान अगर कुछ जरूरी बातें ध्यान में न रखीं जाएं, तो व्रत खंडित हो सकता है और व्रत अधूरा रह जाएगा. जैसे-
-
दाड़ी, मूंछ और सिर के बाल न कटवाएं.
-
नवरात्रि में बच्चों का मुंडन करवा सकते हैं
-
नवरात्रि व्रत में बाल के साथ साथ नाखून भी नहीं काटने चाहिए.
-
अगर माता के सामने अखंड ज्योति जलाई है तो घर खाली न छोड़ें.
-
दिन में न सोएं.
-
गुटखा, शराब, तम्बाकू का सेवन न करें.
-
शारीरिक संबंध न बनाएं.
-
खाने में नमक न लें.
-
नींबू न काटें.
-
सिगरेट, बीड़ी भी न पिएं.
-
बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग, चमड़े की चीजें उपयोग न करें.
-
काले व नीले रंग के कपड़े न पहनें.
-
शाकाहारी रहें, मांसाहारी नहीं.
Also Read: Exclusive: जानिये वाराणसी के उस दुर्गा मंदिर के बारे में, जहां प्रियंका गांधी करेंगी दर्शन-पूजन
-
अच्छा सोचें.
-
कुट्टू का आटा, समा के चावल, सिंघाड़े आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली लें.
-
पूजा, हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ, दुर्गा चालीसा, दुर्गा आरती रोजाना करें.
-
मन, वचन, कर्म से शुद्ध रहें.
-
समीप के मंदिर में दर्शन करने जाएं.
इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने नवरात्रि के व्रत पूरे करें. माता रानी की कृपा आप पर बनी रहेगी.
(इनपुट- चमन शर्मा, अलीगढ़)