15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर बीएस6 एमफाल्कन जी80 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है

Mahindra KUV100 NXT Family Car: भारत में आम तौर पर लोग कारों की खरीद फैमिली के लिए खरीदते हैं या फिर कुछ लोग लग्जरी महंगी कारों को कलेक्शन में रखने के लिए खरीदते हैं. कई कार कंपनियां सस्ती फैमिली कारों को बाजार में उतार रही हैं. इन्हीं कार कंपनियों में भारत की घरेलू कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी 2023 में बजट वाली हैचबैक कार को बाजार में उतारा है. यह 6 सीटर फैमिली कार है. आइए, इस कार के बारे में जानते हैं.

Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 7

महिन्द्रा केयूवी100 एनएक्सटी हैचबैक फैमिली कार की एक्स-शोरूम में प्राइस 6.18 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी टॉप मॉडल की कीमत 7.84 लाख रुपये है. यह कीमत आम आदमी के बजट के अनुरूप है और लोग इसे बैंक से सस्ती ब्याज दर पर कार लोन लेकर भी खरीद सकते हैं.

Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 8

यह फोर व्हीलर गाड़ी चार वेरिएंट में आती है, जिसमें के2, के4, के6 और के8 शामिल है. यह कार अब केवल 6-सीटर लेआउट में ही मिलेगी.

Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 9

महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी के इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर बीएस6 एमफाल्कन जी80 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 10

इसकी फीचर लिस्ट में ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एबीएस के साथ ईबीडी, स्पीड सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर लॉक्स, और चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिए गए हैं.

Also Read: VIDEO : सिर्फ 30 सेंकेंड में 15 करोड़ की रोल्स रॉयस को ले उड़े चोर, चौंकिए मत! देखिए वीडियो
Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 11

इसके अलावा, इसमें पावर आउटलेट्स 12 वॉट सॉकेट, विनाइल अपहोल्स्ट्री, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, हैलोजन टाइप लाइट, लो फ्यूल वार्निंग, डोर अजार वार्निंग और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर दिए गए हैं.

Also Read: महिंद्रा XUV400 EV फेसलिफ्ट नेक्सन प्राइम और हुंडई कोना का दबदबा करेगी खत्म! टेस्ट के दौरान की गई स्पाई
Undefined
Photo: महिंद्रा की 6 लाख वाली फैमिली कार ग्रैंड आई 10 निओस से ले रही लोहा! जानें इसकी खासियत 12

भारत के कार बाजार में इसका मुकाबला मारुति इग्निस, मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें