26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : ट्रक मालिक राजकुमार यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के बगोदरडीह में तीन दिन पहले हुए राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सरिया थाना इलाके के बलिहारी निवासी महेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा. गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के बगोदरडीह में तीन दिन पहले हुए राजकुमार यादव नाम के व्यक्ति के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सरिया थाना इलाके के बलिहारी निवासी महेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व मोबाइल फोन बरामद किया है. हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जानकारी प्रेसवार्ता कर दी जाएगी.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला यह है कि 19 जून की सुबह करीब 11 बजे बगोदर थाना से महज डेढ़ किमी की दूरी पर बगोदर स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास अज्ञात नकाबपोश अपराध कर्मी ने बगोदरडीह के ट्रक मालिक राज कुमार यादव को दिन दहाड़े को गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या करने आये अपराधी सबसे पहले फोन कर के राज कुमार यादव को घर से पेट्रोल पम्प के पास बुलाया था, जंहा राज कुमार यादव अपनी बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा और अपनी बाइक को अपनी खड़ी ट्रक के पास खड़ी की. इससे पहले राज कुमार यादव कुछ समझ पाता. कि अपराधी ने उसी के ट्रक के पास दो गोली सामने से मारकर उसकी हत्या कर दी. जिससे राज कुमार यादव जमीन में बेसुध होकर गिर पड़ा. राज कुमार यादव को दो गोली मारी गयी थी, जिसमें एक गोली पेट पर दूसरी गोली सर पर मारी गयी थी. घटना के बाद परिजन राजकुमार को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी.

हत्या के पीछे का क्या है कारण

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार यादव और महेश कुमार यादव एक साथ ट्रक में चलते थे. दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी थी, लेकिन जिस लड़की के साथ राजकुमार यादव की शादी हुई है. वह पूर्व में महेश की प्रेमिका रह चुकी है. शादी के बाद लगातार राजकुमार महेश को उसकी बीवी के साथ चले प्रेम-प्रसंग के बारे में बताते रहता था. यही बात महेश को बुरी लगती थी और फिर महेश ने राजकुमार की हत्या की साजिश रची और 19 जून को राजकुमार को फोन कर मिलने के लिए बुलाया और फिर गोली मार कर राजकुमार की निर्मम हत्या कर दी. बताया जाता है कि राजकुमार की हत्या के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था. वह पिस्टल निमियाघाट से लाया गया था.

Also Read: देवघर में फर्नीचर दुकानदार की हत्या, पत्थर से कूच दिया चेहरा, तीन लड़कों की तलाश में पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें