25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : रामगढ़ के भुरकुंडा में रोशन हत्याकांड का मेन शूटर अब भी पकड़ से बाहर, पुलिस आज कर सकती है खुलासा

रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव हत्याकांड के पांचवें दिन भी पुलिस मेन शूटर को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इसको लेकर एसपी की नाराजगी को देखते हुए पुलिस रेस हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि आज पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े मामले की खुलासा कर सकती है.

Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा क्षेत्र में माही रेस्टोरेंट के संचालक रसदा गांव निवासी रोशन साव की हत्या के पांचवें दिन भी मेन शूटर (गमछे वाला) अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. इस मामले को लेकर एसपी पीयूष पांडेय ने गुरुवार को पतरातू सर्किल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ में बैठक की. सूत्रों के अनुसार, एसपी ने बैठक में कांड की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में पतरातू के पुलिस पदाधिकारियों ने कांड का उद्भेदन कर लेने की बात कही. बताया है कि हत्याकांड के दो शूटरों समेत हत्याकांड की प्लानिंग से जुड़े लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है.

शूटर को पकड़ने में जुटी पुलिस

सूत्रों ने बताया कि एसपी ने गमछे वाले मुख्य शूटर के अब तक नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जताते हुए उसे अविलंब पकड़ने का निर्देश दिया. बैठक के बाद पुलिस पदाधिकारी एक बार फिर से पूरी सरगर्मी के साथ शूटर को पकड़ने में लग गये हैं. पुलिस चाहती है कि मुख्य शूटर के पकड़े जाने के बाद ही हत्याकांड का उद्भेदन किया जाये. पतरातू पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से पुलिस पर काफी दबाव है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि यदि गमछे वाला मुख्य शूटर नहीं भी पकड़ा जाता है, तब भी पुलिस शुक्रवार को मामले पर प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है.

Also Read: झारखंड में जल्द शुरू होगी मोबाइल वेटनरी, प्रखंड स्तर पर पशु चिकित्सा के लिए 236 एंबुलेंस की मिलेगी सुविधा

हिरासत में करीब आधा दर्जन लोग

पुलिस इस कांड को अंजाम देनेवालों सहित इसकी प्लानिंग करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में रखा है. सभी लोग पतरातू क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े हैं. यह वही लोग बताये जाते हैं, जो इन दिनों पीवीयूएनएल के लिए न्यू मार्केट के समीप बन रहे टाउनशिप के कांट्रैक्टर को बालू, गिट्टी सहित अन्य मैटेरियल सप्लाई करते थे. हाल के दिनों में इसी कांट्रैक्टर को रोशन ने भी मैटेरियल सप्लाई शुरू कर दी थी. इससे हिरासत में लिये गये लोग प्रभावित हो रहे थे.

मैटेरियल सप्लाई ने भड़काई दुश्मनी की आग

पुलिस सूत्रों की मानें, तो टाउनशिप निर्माण में मैटेरियल सप्लाई की प्रतिस्पर्द्धा ने रोशन व उसकी हत्या के सूत्रधारों के बीच पहले से चली आ रही दुश्मनी की आग को और भड़का दिया. यहां मैटेरियल सप्लाई में पहले से क्षेत्र का एक आपराधिक गुट हावी था. रोशन भी अपने आपराधिक गुट वाले आका के शह पर वहां मैटेरियल सप्लाई करने लगा. यह बात पुराने गुट को काफी खल गयी क्योंकि रोशन पहले से ही उनके विरोधी गुट के लिए लाइजनिंग का काम किया करता था. इसके लिए हत्यारे गुट ने रोशन को कई बार चेताया भी था, लेकिन रोशन ने चेतावनी को दरकिनार कर मैटेरियल सप्लाई में कूद कर हत्यारे गुट को सीधी चुनौती दे दी थी, जो उसकी हत्या का कारण बना.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, बोले- सफलता के लिए समय के महत्व को जानें बच्चे

क्या है मामला

मालूम हो कि गत छह अगस्त, 2023 को भुरकुंडा क्षेत्र स्थित बासल थाना क्षेत्र के लबगा चौके के समीप फोरलेन के किनारे स्थित माही रेस्टोरेंट के संचालक रोशन साव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने रोशन पर चार गोलियां चलायी. जिसमें से एक गोली उनकी छाती पर लगी और तीन गोलियां सिर में लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किये. वहीं, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में भी जुटी.

रेस्टोरेंट चलाने के अलावा जमीन कारोबार से भी जुड़ा था रोशन

माही रेस्टोरेंट का संचालक रोशन साव रेस्टोरेंट चलाने के अलावा जमीन की खरीद-बिक्री भी करता था. चर्चा है कि इस मामले में कई लोगों से उसका विवाद था. कइयों से वह जमीन के नाम पर पैसा लिये हुए था. आये दिन ऐसे देनदारों से उसकी कहासुनी होती रहती थी. उसके ऊपर अलग-अलग कुल पांच मामले दर्ज थे. इसमें फ्रॉड, मारपीट, रेप, धमकी, चोरी आदि की धाराएं है. ऐसे ही किसी मामले में एक फ्रॉड केस में करीब एक साल पूर्व उसे जेल भी हुई थी. पुलिस हत्या का तार इससे भी जोड़ कर देख रही है. जमीन कारोबार विवाद में रोशन से संंबंधित तमाम लोगों की सूची बनायी जा रही है. एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा है कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. सीसीटीवी व रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधी पकड़ लिये जायेंगे. बताया जाता है कि तीन पहले रोशन ने नयी क्रेटा कार भी खरीदी थी. वह अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गया है. घटना के बाद बड़ा बेटा ही रोशन को सदर अस्पताल लेकर गया था.

Also Read: झारखंड: रामगढ़ में माही रेस्टोरेंट के संचालक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें