मलाइका अरोड़ा अपने आउटफिट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब हाल ही में एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. बता दें, मलाइका ने आज वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगवा लिया है. इसकी जानकारी भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके की है. मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. साथ ही उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ रहा है.
आखिर क्यों ट्रोल हो रही हैं मलाइका अरोड़ा
तस्वीरों में स्वस्थ्य कर्मी उन्हें वैक्सीन लगाती दिख रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक जॉगर्स और क्रॉप्ड जैकेट में दिखाई दीं. साथ ही उन्हें ग्रे कलर का मास्क लगाया हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने शोल्डर पर ट्रैक जैकेट ले रखी थी. फैंस को ऐसे मलाइका का वैक्सीन लगवाने जाना रास नहीं आया है और लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई है.
यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ऐसे आउटफिट पहनकर कौन वैक्सीन लगवाता है. एक ने लिखा, ‘अंदर शायद फोटोशूट है.’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ऐसी जैकेट पहनने का क्या ही फायदा.’ तो किसी ने कहा, आपको पता होना चाहिए कि अस्पताल में कैसे कपड़े पहने जाते हैं.
वैक्सीनेशन के बाद मलाइका ने लिखी ये बात
अपने वैक्सीन की तस्वीरें शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा ‘जैसा कि मैं हमेशा कहती हूं कि इसमें एक साथ पहनें. मैं न केवल अपने लिए बल्कि आपके लिए भी सुरक्षित रहूंगी. पूरी तरह से वैक्सीनेशन. मैं हर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए आभारी हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इतने अद्भुत कार्य के लिए आप सभी का धन्यवाद.’
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. मलाइका सोशल मीडिया पर लगातार तसवीरें शेयर करती रहती हैं जिसपर अर्जुन कपूर का कमेंट लोगों को ध्यान खींच ही लेता है.
Posted By: Shaurya Punj