17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3000 की चप्पल और 1 लाख का बैग लेकर सैलून जाती हैं मलाइका अरोड़ा, जानिए wardrobe Inside

Malaika Arora, Malaika Arora Latest photos, Malaika Arora paparazzi photos, Malaika Arora christmas photos: मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही हैं, साथ ही पैपराजी की फोटो भी काफी वायरल होती हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस को क्रिसमस की शॉपिंग करते हुए देखा गया. आपको बता दें मलाइका जॉगर्स और एक साधारण ग्रे टी शर्ट की जोड़ी में काफी कम्फर्टेबल दिखीं. वैसे बता दें मलाइका की ये तस्वीरें एक सैलून के बाहर से ली गई हैं. इससे साफ है कि एक्ट्रेस शॉपिंग करने के बाद सैलून का रुख किया होगा. वैसे मलाइका अपने सैलून सेशल के बाद काफी फ्रेश लग रही थीं. मलाइका के पास दो छोटे से सांता कैप के साथ दो बॉक्स पकड़े हुए दिखाई दीं. अपनी कार में जाने से पहले, मलाइका हाथ हिलाकर सबको बाय कहा और अपने मास्क के नीचे पपराज़ी के लिए मुस्कराई.

मलाइका अरोड़ा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी तस्वीरें तो शेयर करती ही हैं, साथ ही पैपराजी की फोटो भी काफी वायरल होती हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस को क्रिसमस की शॉपिंग करते हुए देखा गया. आपको बता दें मलाइका जॉगर्स और एक साधारण ग्रे टी शर्ट की जोड़ी में काफी कम्फर्टेबल दिखीं. वैसे बता दें मलाइका की ये तस्वीरें एक सैलून के बाहर से ली गई हैं. इससे साफ है कि एक्ट्रेस शॉपिंग करने के बाद सैलून का रुख किया होगा. वैसे मलाइका अपने सैलून सेशल के बाद काफी फ्रेश लग रही थीं. मलाइका के पास दो छोटे से सांता कैप के साथ दो बॉक्स पकड़े हुए दिखाई दीं. अपनी कार में जाने से पहले, मलाइका हाथ हिलाकर सबको बाय कहा और अपने मास्क के नीचे पपराज़ी के लिए मुस्कराई.

मलाइका के बैग और चप्पल की हो रही है चर्चा

आपको बता दें मलाइका के आउटफिट के अलावा उनके चप्पल और बैग की भी चर्चा हो रही है. इंडिया टुडे मे छपी खबर के मुताबिक मलाइका के फेवरेट रिबॉक स्लिपर के कीमत 3,000 रुपये के आस पास की है. इसके अलावा उनके लिमिटेड गुच्ची बैग की प्राइस 1450 यूएस डॉलर के करीब है, जो भारतीय मूल्यों के अनुसार 1 लाख 7 हजार 138 रुपये की है.

मलाइका के व्हाइट ड्रेस वाले तस्वीर की हुई थी तारीफ

पिछले दिनों मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह व्हाइट बोल्ड टॉप और स्कर्ट में दिखाई दे रही थीं. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए मलाइका ने लिखा, ‘हेलो संडे, केवल मुस्कुराएं और खुश रहें.’ एक्ट्रेस की इस तस्वीर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था. किसी ने कमेंट किया था व्हाइट ब्यूटी, तो किसी ने लिखा था खूबसूरती का राज क्या है.

अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों के कारण

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ ने सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, पर कुछ साल पहले ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद एक्ट्रेस की अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ रिश्तों को लेकर खबरें आने लगीं. वो पिछले दिनों अर्जुन की आने वाली फिल्म भूत पुलिस के सेट पर भी देखीं गई थी. इसके अलावा दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें